डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस : रोमेश चन्द्र गुप्ता

0
47
डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस : रोमेश चन्द्र गुप्ता
डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस : रोमेश चन्द्र गुप्ता

डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया हिंदी दिवस : रोमेश चन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) :डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर की प्रार्थना सभा में हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सज्जन कुमार प्रवक्ता जाकिर हुसैन कॉलेज तथा रोमेश चंद्र गुप्ता पूर्व अध्यक्ष -शिक्षा समिति, उपस्थित रहे। विद्यालय प्रमुख श्री मुरली द्वारा डॉ सज्जन कुमार का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया ,रोमेश गुप्ता का स्वागत सतीश द्वारा किया गया। गजराज ने हिंदी की अनेक कविताओं को प्रस्तुत करते हुए मंच संचालन किया “हिंदी है देश का गौरव” पंक्तियों से कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया।

कक्षा नवीं बी के छात्र “स्कंद” द्वारा हिंदी दिवस पर एक भाषण प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में हिंदी अध्यापिका तनुजा द्वारा हिंदी दिवस पर अपने विचार
प्रस्तुत किए गए तथा बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा बनाए गए चित्र भी प्रदर्शित किए गए। सातवीं कक्षा के छात्र “तुषार” द्वारा भी एक कविता प्रस्तुत की गई हिंदी के महत्व के विषय में, विद्यालय में अतिथि रूप में आए रोमेश चंद्र गुप्ता ने कहां की हिंदी भाषा भारत की पहचान है इस तरह के विचार रखते हुए छात्रों को संबोधित किया कि हम हिंदी का सम्मान करें।

विद्यालय में हिंदी भाषा के प्रवक्ता ‘आशुतोष कुमार ने रामधारी सिंह दिनकर की कविता ” रश्मिरथी ” से एक अंश ओज पूर्ण शब्दों के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को अंजाम की ओर ले जाते हुए,डॉ सज्जन कुमार द्वारा सुविचार विस्तृत रूप में छात्रों के समक्ष रखे गए जैसे क्यों हिंदी दिवस मनाना शुरू किया गया, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रमुख श्री मुरली द्वारा हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों, छात्रों तथा अध्यापकों का जिन्होंने इस समारोह को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here