पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल को किया गया सम्मानित

0
38
पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल
पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल को किया गया सम्मानित

पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली में भूमाफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय है जो अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर लगातार कब्जे कर रहे है ये वो जमीनें है दिल्ली के रहने वाले के लिए समुदाय भवन,पार्क या अन्य किसी अन्य सुविधा के लिए चिन्हित है जिनको भूमाफिया कब्जे करने में लगा है अभी उनकी एक बड़ी कोशिश जो गांधी नगर में प्लॉट जो पार्क लिए है करोड़ों रुपए कीमत का है उस पर भूमाफियाओं द्वारा होने वाले कब्जे को क्षेत्र की जनता की मदद से नाकाम किया गया है।

कब्जे को नाकाम करने में पूर्व महापौर के सराहनीय कदम को लेकर सामाजिक संस्था वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन दिल्ली प्रदेश युवा इकाई के महामंत्री राजीव शर्मा,आरडब्लूए कैलाश नगर से महेंद्र अग्रवाल, अवधेश मिश्रा ने पूर्व महापौर का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा इस प्लॉट को कब्जा न होने में प्रमुख भूमिका क्षेत्र के लोगों की है जिन्होंने मुझे सूचित किया जिसके बाद मैने निगमायुक्त अश्वनी कुमार एवं गांधी नगर थाने के थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार झा को जानकारी दी जिन्होंने तुरंत संज्ञान लिया जिससे करोड़ों की जमीन को कब्जा होने से बचाया जा सका। श्याम सुन्दर अग्रवाल ने कहा इससे पहले राजगढ़ कॉलोनी गीता कॉलोनी एवं वीर सावरकर मार्केट में हुए कब्जो को हाई कोर्ट से आदेश लेकर खाली करवाया एवं धर्मपुरा में 102 गज सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। सम्मान करने में मनोज कुमार,आशा सिंह,प्रवेश सिंघल भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here