रूस के शहर के शॉपिंग मॉल में लगी आग

0
105

रूस के खिमकी शहर में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई और अब तक यह 18,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैल गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रूस की सरकारी टीएएसएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इमारत के उस हिस्से के ऊपर काले धुएं का गुबार देखा गया, जहां गृह सुधार आपूर्ति की खुदरा श्रृंखला ओबीआई का एक स्टोर था। एक बचाव सूत्र ने टीएएसएस को बताया, “फिलहाल, पूरी इमारत में आग लगी हुई है, आग लगभग 18,000 वर्ग मीटर में फैल गई है।” एक आपातकालीन कर्मचारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्ट हो सकता है। कर्मचारी ने कहा, “विस्फोट के कारण आग फैल गई।” आग बुझने के बाद की जाने वाली जांच में सही कारण का पता चलेगा। हताहतों या घायलों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं थी।

रूस की न्यूज एजेंसी ने जानकारी दी थी कि आग की यह घटना साजिश भी हो सकती है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई वीडियोज वायरल हो रही हैं। जिनमें लोग जलती हुआ बिल्डिंग से पार्किंग की तरफ भागते हुए नजर आ रहे हैं। आग किन कारणों से लगी है इसके लिए जांच कमेटी बनाई जाएगी। एमर्जेंसी सर्विसेज के मुताबिक जिस जगह पर आग लगी थी वहां सेफ्टी रेग्यूलेशन्स के उल्लंघन की जांच होगी। वहीं शॉपिंग सेंटर में काम करने वाले एक कर्मचारी ने न्यूज एजेंसी TASS को बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी जो बाद में बड़े विस्फोटों में तब्दील हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here