पिता के पास नहीं थे फीस भरने के पैसे, तंगी में गुजरा बचपन, आज 485 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, पहचाना?

0
41
Oplus_131072

पिता के पास नहीं थे फीस भरने के पैसे, तंगी में गुजरा बचपन, आज 485 करोड़ की मालकिन है ये बच्ची, पहचाना?

तस्वीर में दिख रही इस बच्ची का जन्म भले ही एक फिल्मी परिवार में हुआ हो, जहां शानदार अभिनेताओं की कई पीढ़ियां रही हों, लेकिन इनका बचपन काफी तंगी में बीता था.

‘वो सिल्वर स्पून लेकर पैदा हुई थी या हुआ था, उसे कभी संघर्ष नहीं करना पड़ा.’ यह एक ऐसी स्टेटमेंट है जो हर स्टार किड के लिए कही जाती है. तस्वीर में दिख रही ये बच्ची भी बॉलीवुड की एक सुपरस्टार फैमिली से है. आज ये बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस हैं हालांकि इस अदाकारा ने कहा था कि उनका बचपन काफी मुश्किलों में बीता. इनके एक्टर पिता के पास इनकी फीस भरने तक के पैसे नहीं थे. लेकिन आज ये बच्ची करोड़ों की मालकिन है.

करीना कपूर को बचपन में नहीं मिली लग्जरी लाइफ

तस्वीर में दिख रही ये बच्ची कोई और नहीं बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर हैं. करीना ने तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और उन्होंने बीटाउन पर राज किया है. हालांकि करीना कपूर खान ने एक बार कहा था कि सुपस्टार्स फैमिली से होने के बावजूद, वह और उनकी बहन करिश्मा कपूर की परवरिश लग्जरी में नहीं हुई.

एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी और बहन करिश्मा की परवरिश उनकी सिंगल मां बबीता कपूर ने की थी और वे आम लोगों की तरह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते थे, उन्होंने कहा था कि एक समय उनकी फैमिली ड्राइवर का खर्चा भी नहीं उठा सकता था.

बचपन में काफी आर्थिक तंगी झेली

दरअसल 2011 में करीना कपूर से पूछा गया था कि क्या अपने कजिन ब्रदर रणबीर कपूर की तरह वह भी मानती हैं कि उनका जन्म प्रिव्लेज फैमिली में हुआ है. इसके जवाब में करीना ने कहा था, “हम लग्जरी में नहीं पले-बढ़े, जैसा कि लोग कपूर खानदान के बारे में सोचते हैं. मेरी मां (बबीता) और बहन (करिश्मा) ने मुझे बेहतर जिंदगी देने के लिए वास्तव में संघर्ष किया. खासकर मेरी मां, क्योंकि वह सिंगल पेरेंट थीं. हमारे लिए सब कुछ बहुत लिमिटेड था.”

ड्राइवर का नहीं उठा सकते थे खर्चा

करीना ने आगे कहा था, “लोलो (करिश्मा कपूर) लोकल ट्रेनों में कॉलेज जाती थी, लेकिन मैं उससे बच गई क्योंकि मैं यहां कॉलेज नहीं गई थी. लेकिन मैंने बाकी लोगों की तरह स्कूल बस ली. हमारे पास एक कार थी और ड्राइवर का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे.हमारी माँ ने हमें इस तरह पाला है कि हम आज हमारे पास मौजूद हर चीज़ को महत्व देते हैं. हमने जो बुरे दिन देखे हैं, उन्होंने हमें एक ही समय में बहुत मजबूत और नाजुक बना दिया है, और अनुभवों ने मुझे एक बहुत ही इंटेंस इंसान बना दिया है.

फीस भरने के नहीं होते थे पैसे 

कपिल शर्मा के शो में एक बार रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा कपूर के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे. इस दौरान रणधीर ने बताया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा भी टाइम आया था जब वे अपनी बेटियों करिश्मा कपूर और करीना की ट्यूशन फीस तक नहीं भर पाते थे. उन्होंने कहा था कि उनके पास पैसे नहीं होते थे और वे पैसा कमाने के लिए काफी मेहनत करते थे.

नवाब खानदान की बहू हैं करीना

आज करीना नवाब पटोदी खानदान की बहू हैं और सैफ अली खान की पत्नी हैं. कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. करीना आज लग्जरी से भरी लाइफ जीती हैं. वे आलीशान घर में रहते हैं और विदेशों में वेकेशन एंजॉय करती हैं. उनके पास हर सुख-सुविधा मौजूद है.

करीना कपूर 485 करोड़ की हैं मालकिन

करीना कपूर के मुताबिक उनका बचपन काफी आर्थिक तंगी में बीता था लेकिन आज एक्ट्रेस करोड़ों की मालकिन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक , करीना कपूर खान की कुल नेटवर्थ लगभग 485 करोड़ रुपये है. कथित तौर पर करीना अपनी हर फिल्म से लगभग 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वह प्रति ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। करीना की मंथली सैलरी लगभग 1.5 करोड़ रुपये है जबकि उनकी सालाना इनकम 12 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here