Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर जो सस्पेंस बना हुआ था, उसे अब कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने खत्म कर दिया है. एकनाथ शिंदे ने आज (27 नवंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं खुले दिल का इंसान हूं. मैं छोटी सोच रखता नहीं. मैं जनता के लिए काम करने वाला नेता हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से जो भी सीएम होगा, उसे समर्थन देंगे.
एकनाथ शिंदे ने कहा, ”पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था. मैंने उनसे कहा कि नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं खड़ी होगी. मेरे मन में सीएम पद की लालसा नहीं है. आप अपना निर्णय देखिए. महायुति और एनडीए के प्रमुख मिलकर जो निर्णय लेंगे वो मुझे मान्य होगा. मैंने नरेंद्र मोदी जी से कहा कि मेरे बारे में वाचार ना करते हुए महाराष्ट्र की जनता और राज्य का विचार करें. मैंने अमित शाह से भी यही बात कही है कि मेरी तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी. आपका निर्णय अंतिम होगा.”