रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से वैश्य प्रत्याशी उतार सकती है आप पार्टी
* दीपक गर्ग की चर्चा ,पार्टी दे सकती है मौका
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है | पहली सूची में 11 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी घोषित किये गए हैं | पहली सूची में केवल दूसरी पार्टियों से आप में शामिल हुए नेताओं तथा पिछले विधानसभा चुनाव में हारने वाले लोगो को ही मौका दिया गया है | पार्टी प्रत्याशी चयन को ले बेहद गंभीर है खासतौर से पार्टी जातीय समीकरण को साधते हुए अपनी सूची बना रही है जिसमें ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्रों में ब्राह्मण ,पूर्वांचली बाहुल्य क्षेत्र में पूर्वांचली तो वैश्य बाहुल्य क्षेत्र में वैश्य प्रत्याशी ही उतारने की योजना है | इसी कड़ी के तहत पार्टी रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से इस बार फिर से वैश्य प्रत्याशी उतारने का मन लगभग बना चुकी है | आपको याद दिला दें रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से पिछले तो टर्म से विजेंद्र गुप्ता भाजपा से विधायक है |
आप पार्टी नें पिछले चुनाव में यहाँ से राजेश बंशीवाला को मैदान में उतारा था तो 2015 में एडवोकेट सी.लाल गुप्ता को प्रत्याशी बनाया था | और उससे पहले राजेश गर्ग यहाँ से आप पार्टी की तरफ से चुनाव जीत विधानसभा पहुंचे थे | लिहाजा माना जा रहा है इस बार भी पार्टी यहाँ से किसी वैश्य प्रत्याशी पर ही दावं लगाने का मन बना चुकी है | वैश्य खाते से कई नाम सामने आ रहे हैं, लेकिन माना जा रहा है विजेंद्र गुप्ता को चुनौती देने के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से दीपक गर्ग को मैदान में उतारने की चर्चा तेज हो गई है। रोहिणी क्षेत्र में हुए एक जन संवाद के दौरान स्थानीय नागरिकों ने कहा कि दीपक गर्ग वाकई ‘रोहिणी का गर्व’ हैं। और जमीनी कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान है |
दीपक गर्ग आत्मविश्वासी, स्पष्टवादी और बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी हैं। उनका पिछले 20 वर्षों से रोहिणी में कपड़ों का व्यवसाय है, जो उन्हें स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों के करीब लाता है। गर्ग क्षेत्र के सबसे बड़े व्यापारी संघ के महासचिव के रूप में भी कार्यरत हैं, जिससे व्यापारिक समुदाय में उनकी गहरी पकड़ है। पार्टी हाईकमान से भी उनके तार जुड़े बताये जा रहे हैं |
दीपक गर्ग का परिवार लंबे समय से रोहिणी में बसा हुआ है, और हर वर्ग के लोगों के साथ उनकी करीबी पहचान है। दिल्ली में सीलिंग के विरोध प्रदर्शन में व्यापारियों के हितों के संघर्ष के लिये उन्हें जेल भी जाना पड़ा था । स्थानीय निवासियों का मानना है कि दीपक गर्ग एक आदर्श विधायक हो सकते हैं क्योंकि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता की भलाई रही है। डिस्ट्रिक्ट पार्क में जुटे नागरिकों ने उनके समर्थन में कहा, “दीपक जी न केवल व्यापारियों के नेता हैं, बल्कि हर वर्ग के लिए काम करने वाले सच्चे जनसेवक हैं।” यदि ‘आप’ उन्हें उम्मीदवार बनाती है, तो यह रोहिणी की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। अब देखना यह है कि पार्टी इस लोकप्रिय चेहरे को लेकर क्या फैसला करती है।