DRDO का ड्रोन परीक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

0
24

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन  द्वारा विकसित तपस मानव रहित हवाई वाहन यानी ड्रोन रविवार को परीक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुक में वड्डिकेरे गांव के पास खेतों में ड्रोनकई हिस्सों में टूटा पाया गया। डीआरडीओ ने ट्वीट कर बताया कि तपस यूएवी ने एटीआर चैलकेरे से परीक्षण उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान ही उसमें तेज आवाज के साथ धमाका हुआ।

इसके बाद यूएवी दुर्घटनाग्रस्त होकर खेतों में गिर गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ की ओर से रक्षा मंत्रालय को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी जा रही है। दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि लंबे समय तक हवाई निगरानी के लिए टैक्टिकल एयरबोर्न प्लेटफॉर्म-बियॉन्ड होराइजन-201 या तापस बीएच-201 मानव रहित हवाई वाहन को तैयार किया जा रहा है। इसे पहले रुस्तम-द्वितीय के रूप में जाना जाता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here