Video: मनीष सिसोदिया बोले हम दोस्तों पर नहीं, लोगों के कल्याण पर खर्च कर रहे हैं

0
149
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई
दिल्ली में स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- ऐसे स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि “जनता की कल्याणकारी योजनाओं को ये नाम दिया जा रहा है। आम लोगों को सिर्फ वोट के समय ही वायदे करके भूल जाना ही राजनीति रही है। जबकि हमारी पार्टी जो कहती है उसे कर रही है। इससे अन्य दलों को नुकसान हो रहा है। हम जो वायदा करते हैं उसे पूरा कर रहे हैं। तरफ जनता के टैक्स के पैसे को दोस्तों के लाखों करोड़ों के लोन और टैक्स माफ करने पर खर्च किया जा रहा है और दूसरी तरफ जनता के टैक्स के पैसे को करोड़ों लोगों के वेलफेयर पर खर्च किया जा रहा है। आम जनता के लिए बनी जनकल्याणकारी योजनाओं को मुफ्त की रेवड़ी कहकर उनका मज़ाक बनाने की एक नई राजनीति देखने को मिल रही है। जनता ने समर्थन दिया तो हम अपने वायदे पूरे कर रहे हैं। आम लोगों को एक तय चीज तक बिजली और पानी फ्री मिल रहा है। स्कूल और मेडिकल की सुविधाएं मिल रही है। भाजपा के लोग स्कूलों और अस्पतालों को इस हद तक बर्बाद करने में विश्वास करते हैं कि लोग निजी स्कूलों और अस्पतालों में जाने के लिए मजबूर हैं, जो ज्यादातर उनके दोस्तों के हैं। एक बार जब गरीब लोग शुल्क का भुगतान करने में विफल होते हैं, तो इन निजी संस्थानों के द्वार उनके लिए बंद कर दिए जाते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here