मानसून से निपटने की पूरी तैयारी कर रही है दिल्ली की भाजपा सरकार : रोमेश चन्द्र गुप्ता
* सी.एम.मंत्री सभी जुटे तैयारी में
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली ,दिल्ली सरकार मानसून से निपटने की तैयारी में पूरी ताकत के साथ जुट गई है और हमें उम्मीद है इस बार राजधानी दिल्ली मानसून में दरिया नहीं बनेगी | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री पूर्व निगम पार्षद रोमेश चन्द्र गुप्ता का | रोमेश चन्द्र गुप्ता कहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पूरा करने के लिए उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना से ले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ,मंत्री प्रवेश वर्मा अभी से तैयारियों में जुट गए है | बैठकों का दौर चल रहा है ,मानसून से पहले बड़े तथा छोटे नालों की सफाई व्यवस्था का निरिक्षण कार्य जोरो से चल रहा है | अधिकारीयों को कड़े निर्देश दे दिए गए है कहीं भी कोई कसर नहीं छोड़ी जाए |
रोमेश गुप्ता कहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ और विकसित भारत के विजन से प्रेरित होकर, भाजपा सरकार दिल्ली को जलभराव मुक्त और नागरिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। यह केवल नाले की सफाई का मामला नहीं है, बल्कि यह एक बड़े बदलाव की दिशा में उठाया गया अहम कदम है। सरकार का लक्ष्य एक साफ-सुथरी, व्यवस्था और आधुनिक दिल्ली बनाना है, और सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी ताकि दिल्ली के नागरिकों को एक बेहतर और टिकाऊ शहरी वातावरण मिल सके।
रोमेश गुप्ता कहते हैं पिछले कई सालों से दिल्ली सरकार की लापरवाही के चलते मानसून के दौरान दिल्ली की जो हालत हुआ करती थी इस बार दिल्ली को इससे राहत मिलेगी | जिस तरह से नालों की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार लापरवाही बरतती थी और केवल अफसरों के भरोसे रहती थी इस बार ऐसा नहीं हो रहा | क्योंकि दिल्ली की भाजपा सरकार नें समय से पहले ही मानसून से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है |
रोमेश गुप्ता कहते हैं पिछली सरकार की लापरवाही के कारण हर साल दिल्ली वालों को जलभराव की समस्या झेलनी पड़ी, लेकिन अब केवल कागजों पर नहीं, ज़मीन पर काम होना शुरू हो चुका है । अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मानसून से पहले सभी नालों की सफाई और गाद निकालने का कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। स्वच्छ, विकसित और जलभराव मुक्त दिल्ली के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार के मंत्री तथा स्वयं मुख्यमंत्री अपनी निगरानी में काम करा रहे हैं जिसका लाभ दिल्ली की जनता को मिलेगा |