हीटवेव से बचने के इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं दिल्ली सरकार के : अरुण तोमर
काम करने में हवाबाजी में ज्यादा ध्यान है भाजपा सरकार का
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी की सरकार काम करने में कम हवाबाजी यानी झूठ बोलने का काम ज्यादा कर रही है | यह कहना है आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा के पूर्व संगठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते हैं भाजपा नेताओं नें विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से अपने संकल्प पत्र के माध्यम से जो वादे किये थे उन्हें पुरा करने में भाजपा सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है | अलबत्ता अरविन्द केजरीवाल सरकार की योज्नाप्न के नाम बदलकर जरुर उन्हें जमीन पर उतर जनता को गुमराह करने का काम जरुर यह सरकार कर रही है | मौहल्ला क्लीनिकों का नाम बदल आरोग्य मन्दिर योजना बना उसे अपना इवेंट बना डाला है लेकिन दिल्ली की जनता सबकुछ जानती है | उसी तरह इलेक्ट्रोनिक बसों की योजना का नाम देवी योजना बना बसों पर अपने बड़े-बड़े फोटो लगवा जनता को गुमराह करने का काम किया है |
अरुण तोमर कहते हैं पिछले कई दिनों से राजधानी गर्मी में भयंकर रूप से झुलस रही है लेकिन दिल्ली सरकार के इंतजाम बौने साबित गो रहे है | अरुण तोमर कहते हैं दिल्ली में झुलसाने वाली भीष्ण गर्मी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है और जहां सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टॉपों, बाजारों में दिल्लीवालों को अपनी अजीविका चलाने के लिए हीट वेव से जूझना पड़ रहा है, जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछले माह हीटवेव से बचाने के लिए जो व्यापक योजना की घोषणा की थी, शायद भाजपा सरकार उसको भूल चुकी है और यह योजना भी भाजपा के 100 दिन के कार्यकाल में की गई खोखली घोषणाओं का एक और नमूना है | ट्रिपल इंजन सरकार भ्रमित करने की कार्यशैली के कारण पिछली घोषणाओं को भूल कर दिल्ली की जनता की अनदेखी कर रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री को दिल्लीवालों की परेशानियों से कोई सरोकार ही नही है।
अरुण तोमर कहते हैं रेखा गुप्ता सरकार ने हीटवेव से दिल्लीवालों को राहत देने के लिए जिस व्यापक योजना की घोषणा की थी उसमें तीन हजार वाटर कूलर, सार्वजनिक स्थानों पर शीतल केन्द्र, बस स्टॉपों पर शीतल जल का इंतजाम, फुटपाथों पर छायादार संरचनाएं और हरित छतें आदि बनाने का प्रस्ताव रखा गया था और बड़े अस्पतालों में भीष्ण गर्मी से प्रभावित लोगों के उपचार के लिए हीटवेव वार्ड बनाने की घोषणा की थी। लेकिन ये घोशनाए केवल हवाबाजी ही साबित हुई हैं
अरुण तोमर कहते हैं कि तीन हजार वाटर कूलर, रास्तों पर कूलिंग शैल्टर, फुटपाथों पर शेडिंग स्ट्रक्चर, ग्रीन छत जैसी सुविधाओं का दिल्लीवाले इंतजार कर रहे है, परंतु सरकार इसकी घोषणा करके चुप्पी साधकर बैठ गई है। अरुण तोमर कहते हैं ना तो नालों की सफाई हुई है और जहां हुई बी है वहां गाद नहीं उठाई गई है जो धुल बनकर उड़ रही है और लोगो की परेशानी की वजह बन रही है |