वायु प्रदूषण की मार नहीं रोक पा रही दिल्ली सरकार : रामनारायण दुबे

0
66

 जानलेवा प्रदुषण पड़ता है लोगो की जान पर भारी

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली, आम आदमी पार्टी न तो दिल्ली में जनता की पेयजल की अधिक जरूरत को पूरा कर पाई, न ही आम आदमी पार्टी बारिश के मौसम में सामने आने वाली दिल्ली में जलभराव की समस्या को रोक पाई और न ही आम आदमी पार्टी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोक पाई, राजधानी दिल्ली के अभी तक के इतिहास में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी निरर्थक, भ्रष्टाचारी और कामचोर सरकार साबित हुई है, ऐसा कहना है पूर्व महापौर रामनारायण दुबे का।
लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार दिल्ली सहित देश के दस शहरों में प्रति वर्ष हवा में पीएम 2.5 के कणों की अधिकता के कारण लगभग 33 हजार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है जिसमें से 12
हजार लोग दिल्ली के शामिल है जो कि इस आंकड़े का 11.5 प्रतिशत है, इसी विषय पर बात करते हुए रामनारायण दुबे ने कहा कि अगर एक राज्य सरकार की नाकामी की वजह से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है तो यह तो साफ साफ लोकतंत्र की हत्या करना है जो कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में कर रही है क्योंकि अगर किसी राज्य की जनता चुनाव में जीत दिलाकर किसी पार्टी को सत्ता पर बैठाती है तो इस उम्मीद से बैठाती है कि वो पार्टी सत्ता में
रहते हुए उस राज्य और उसकी जनता के विकास के लिए अच्छे कार्य करेगी और इसी उम्मीद से दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता पर बैठाया था लेकिन जनता की उम्मीदों के विपरीत, एक राज्य में सत्ता पर बैठी
सरकार के फर्ज और जिम्मेदारियों के विपरीत आम आदमी पार्टी ने न तो दिल्ली की जनता के लिए कोई भी विकास के कार्य किए, दिल्ली की समस्याओं को भी हल करने में आम आदमी पार्टी पूरी तरफ से विफल साबित हुई चाहे वह समस्या
बारिश के मौसम में जलभराव की हो, दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण की हो या फिर भीषण गर्मी में दिल्ली की जनता की पेयजल की अधिक जरूरत की हो, हर बार जब भी दिल्ली की जनता को अपने द्वारा चुनी गई आम आदमी पार्टी की जरूरत पड़ी है या तो आम आदमी पार्टी पीठ दिखा कर भागी है या फिर आम आदमी पार्टी ने अपनी गलतियों के लिए, अपनी नाकामियों के लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराया है। रामनारायण दुबे ने आगे कहा कि मैं दिल्ली का नागरिक होने के नाते अपने राज्य की सरकार आम आदमी पार्टी से सीधा सवाल करता हूं कि आम आदमी पार्टी मुझे यह बताए कि दिल्ली में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी ने क्या प्रयास किया, क्या कदम
उठाए? रामनारायण दुबे ने आगे कहा कि दिल्ली में हर वर्ष वायु प्रदूषण से जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? रामनारायण दुबे ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता झेल रही है वायु प्रदूषण की मार, कहा छुपी
हुई है आप सरकार|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here