जल संकट से निपटने की पूरी तैयारी की दिल्ली सरकार ने : दीपक गाबा
* नहीं हो सकेगी पानी की चोरी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार नें राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के मौसम में जल संकट से निपटने के पूरे इंतजाम कर दिए है | रेखा गुप्ता सरकार की योजना है कि जरूरतमंद लोगो तक समय पर पानी पहुंचता रहे और लोग पानी को तरसे नहीं | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के अध्यक्ष दीपक गाबा का | दीपक गाबा कहते है आम आदमी पार्टी की सरकार के समय में मुफ्त पानी के नाम पर दूषित जलापूर्ति होती थी जिस पर लगाम लगाई जा चुकी है | इसके अलावा सरकार के भ्रष्ट अफसरों तथा आप पार्टी के कई विधायको की मिलीभगत के चलते टैंकर माफिया सक्रिय था उस पर भी भाजपा सरकार लगाम लगाने जा रही है | अब जनता का पानी माफिया बेच नहीं सकेगा जिसके चलते जल संकट का समाधान भी होगा और लोगो को बाजार से महंगा पानी खरीद कर नहीं पीना पड़ेगा |
दीपक गाबा बताते हैं टैंकरों के जरिए होने वाली पानी की सप्लाई के सिस्टम को सुधारने और निगरानी को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल करने जा रही है। इसके तहत रविवार, 20 अप्रैल को बुराड़ी स्थित संत निरंकारी मैदान से 1हजार एक सौ 11 वॉटर टैंकर के विभिन्न इलाकों के लिए रवाना किए जाएंगे। ये सभी टैंकर जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे, जिससे कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठकर इनकी हर समय और लगातार निगरानी की जा सकेगी।
दीपक गाबा कहते हैं कि गर्मियों के मौसम में जल संकट को दूर करने और जनता को समय पर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। ये 1हजार एक सौ 11 टैंकर सबसे पहले उन इलाकों में भेजे जाएंगे, जहां जल संकट गंभीर है या पाइपलाइन के माध्यम से आपूर्ति संभव नहीं है। हर टैंकर में हाई-टेक जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है, जिससे उनकी रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी। इन टैंकरों की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर भी बनाया गया है, जहां से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पानी निर्धारित समय पर, सही स्थान पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचे।
दीपक गाबा कहते हैं यह नई व्यवस्था दिल्ली सरकार की कुशल रणनीति का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत दिल्ली में जल वितरण प्रणाली को आधुनिक बनाया जा रहा है। इससे पानी की चोरी और बर्बादी को रोकने औरअनियमित वितरण पर सख्ती से नजर रखने में भी मदद मिलेगी। कमांड सेंटर से मिली जानकारियों के आधार पर टैंकरों की लोकेशन, डिलिवरी का समय और उनकी स्पीड की पूरी जानकारी हर समय उपलब्ध रहेगी।



