आम आदमी पार्टी को कमजोर समझना कांग्रेस की भारी भूल : अरुण तोमर
दिल्ली में मजबूती के साथ खड़ी है फिर लौटेगी सत्ता में
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जो लोग दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कमजोर होने की बात कर रहे है वे बहुत बड़ी गलतफहमी का शिकार है | यह कहना है आम आदमी पार्टी घोंडा विधानसभा के पूर्व सन्गठन मंत्री अरुण तोमर का | अरुण तोमर कहते है आप पार्टी की कमजोरी की बात भी वे लोग कह रहे है जिनका तीन तीन बार से न लोकसभा चुनाव में खाता खुला और ना ही विधानसभा चुनाव में | इतना ही नहीं उनका मत प्रतिशत भी मात्र छह फीसदी पर सिमट चुका है | ऐसे में दूसरों पर ऊँगली उठाने वालों को अपने घर की तरफ भी देख लेना चाहिए | दूसरे शब्दों में जिनके घर शीशे के हों उन्हें दूसरे के घरो पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए |
अरुण तोमर कहते हैं हर पार्टी का उतार चढ़ाव का दौर होता है | पिछले विधानसभा चुनाव में भी आम आदमी पार्टी का मत प्रतिशत लगभग भाजपा के बराबर ही रहा था थोड़े बहुत अंतर से ही भाजपा जीती थी जबकि कांग्रेस को तो लोगो नें सिरे से ही ख़ारिज कर दिया था ऐसे में कांग्रेस नेता किस हैसियत से आप पार्टी पर ऊँगली उठा उसे कमजोर बता रहे है | आज भी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा में तथा दिल्ली नगर निगम में मजबूत विपक्ष के रूप में जनता की सेवा कर रही है जबकि कांग्रेस नेता केवल बयानबाजी और हवाबाजी में जी रहे हैं | अरुण तोमर कहते हैं पोलिंग बूथ स्तर पर आज भी आम आदमी पार्टी का कैडर है जबकि कांग्रेस पार्टी पिछले अनेक साल से अपनी दिल्ली प्रदेश की टीम तक गठित नहीं कर सकी है | अरुण तोमर कहते हैं आप पार्टी के पास जहां राष्ट्रीय स्तर पर अरविन्द केजरीवाल,मनीष सिसोदिया संजय सिंह जैसे प्रखर वक्ता एवं नेता है वहीं दिल्ली की कमान युवा नेत्रत्व सौरभ भारद्वाज तथा आतिशी जैसे जुझारू नेत्रत्व के पास है जो लगातार दिल्ली की भाजपा सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं | अरुण तोमर कहते हैं भाजपा नें अपने तीन साल के शासन में अभी तक अपने चुनावी संकल्प पत्र का कोई भी वादा पूरा नहीं किया है | तीन सौ युनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर अब भाजपा चोर दरवाजे से बिजली के दाम बढ़ा रही है दिल्ली की जनता ये सब देख रही है |