मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही ओबीसी वर्ग को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. इनही सब मु्द्दों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें विधानसभा सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने की बनी रणनीति.. इसके साथ ही कांग्रेस OBC आरक्षण पर स्थगन प्रस्ताव लाएगी. विधायक दल की बैठक के बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने OBC वर्ग को 27% आरक्षण दिया, लेकिन बीजेपी का समर्थन नहीं था’. कमलनाथ ने कहा कि आरक्षण के साथ होना चाहिए पंचायत चुनाव.