निष्क्रिय और सक्रिय कार्यकर्ताओं का ब्यौरा तैयार कर रही है कांग्रेस : डॉ.नरेश कुमार
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : नई दिल्ली। कांग्रेस ने पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र को लेकर नजफगढ़ जिलाध्यक्ष और तिलक नगर जिलाध्यक्ष के कार्यालय में बैठक कर नेताओं से रायशुमारी की कि संगठन में किसको जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। साथ ही, बैठक में निष्क्रिय और सक्रिय लोगों का ब्यौरा भी लिया गया। इस संबंध में एआईसीसी सदस्य और वरिष्ठ प्रवक्ता डा. नरेश कुमार का कहना है कि पश्चिमी दिल्ली के अंदर अब लोग कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं क्योंकि यहां का जो सांसद है वह लोगों की पहुंच से बाहर है।
इसी को देखते हुए कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उन्होंने कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के 14 सितंबर को होने वाले शपथ समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि लवली के नेतृत्व में कांग्रेस और मजबूत होकर उभरेगी। डा. नरेश कुमार ने यह भी बताया कांग्रेस के नेतागण पश्चिमी दिल्ली की दसों विधानसभाओं में जाकर वरिष्ठ नेताओं से न सिर्फ मिलेंगे बल्कि उनके घरों में बैठक कर चर्चा भी करेंगे। इसके तहत पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, पूर्व विधायक कवल सिंह यादव, पूर्व निगम पार्षद और विपक्ष के नेता जयकिशन शर्मा ने मालाराम गंगवाल, पूर्व विधायक सोमेश शौकीन, सुरेश खत्री, अमनदीप सिंह सूदन, हरीश लाम्बा, पूर्व जिलाध्यक्ष पी.एस.बाबा से उनके घर पर जाकर मुलाकात की। इसी तारतम्यता में दूसरे वरिष्ठ नेताओं के यहां भी उनसे जाकर बात करेंगे।
विदित है कि एआईसीसी महासचिव और दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया ने यहां 4 लोगों को इस काम की जिम्मेदारी दी है। एआईसीसी की तरफ से कोआर्डिनेशन का काम उमाशंकर पांडेय को दिया है तो वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से वरिष्ठ नेता कमलकांत शर्मा, डा. नरेश कुमार और रितु चौहान को यह जिम्मेदारी दी गई है जो सभी से जाकर मिलना शुरू कर दिए हैं। इसके तहत जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संपर्क साधा जा रहा है। साथ ही जो लोग पार्टी छोड़कर चले गए हैं उनकी वापसी की तैयारी की कवायद भी शुरू कर दी गई है।