जम्मू-कश्मीर के रामनगर इलाके में सड़क से फिसली बस; 2 लोगों की मौत और 25 घायल, 5 की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के रामनगर के उदक इलाके में एक बस के सड़क से फिसल गई, जिसकी चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 25 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से पांच को गंभीर चोटें आई हैं। रामनगर के एसडीपीओ भीष्म दुबे ने कहा, “रामनगर के उदक इलाके में एक बस के सड़क से फिसल जाने से दो लोगों की मौत हो गई, 25 घायल हो गए। बस कोगरमढ़ जा रही थी।
गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया है
गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल उधमपुर रेफर कर दिया गया है।” बताया गया कि बस में सवार होकर लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान रज्जो देवी और विमला देवी के रूप में हुई है। दोनों कगोट इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की अभी जांच की जा रही है। वहीं, उधमपुर जिले में ही धार रोड पर एक कार के अंदर एक व्यक्ति और महिला के शव मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि गोरा सलाठिया निवासी पुरूष और रामगढ़ निवासी महिला मंगलवार की देर रात उधमपुर से 20 किलोमीटर दूर दारसू गांव के पास कार के अंदर बेहोशी की हालत में मिले। दोनों विवाहित थे, लेकिन उनका विवाह किसी और से हुआ था।