बीएसएफ ने पाकिस्तान ड्रोन को मार गिराया 7.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद

0
151

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक दिन में दूसरी बार विफल किया है। बीएसएफ के जवानों ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक और ड्रोन को मार गिराया है। वहीं 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की है। बीएसएफ की ओर से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश हवेलियां गांव में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में चीनी मेड ड्रोन नीचे आ गिरा।

इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई जहां गोलीबारी में नीचे गिरे एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया। वहीं सफेद रंग की पॉलीथिन में करीब 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। हेरोइन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है। घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ड्रोन से लाए गए और भी किसी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।

सीमा सुरक्षा बल द्वारा हेरोइन के पैकेट को अभी खोला नहीं गया है। बम निरोधक दस्ते द्वारा इसकी जांच की जाएगी कहीं यह विस्फोटक सामग्री न हो। हालांकि बीएसएफ का यह मानना है कि प्राथमिक जांच में यह हेरोइन की लग रही है। बीएसएफ की महिला प्रहरियों प्रीति व भाग्यश्री ने यह ड्रोन गिराया है। बीएसएफ अधिकारियों की ओर से उनकी पीठ थपथपाई गई है। गाैरतलब है कि तस्कर और आतंकी अब पंजाब का माहाैल खराब करने की फिराक में है।

बीओपी डल्ल (थाना खालड़ा) के पास बुर्जी नंबर-136-30 के क्षेत्र में करीब 40 राउंड फायर करके ड्रोन को गिरा दिया गया। इसके बाद थाना खेमकरण की पुलिस को साथ लेकर बीएसएफ ने सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान दौरान रात 12 बजे बीओपी हवेलिया (थाना खेमकरण) के क्षेत्र में आते गांव कलस निवासी सरपंच मेजर सिंह के खेतों से एक ड्रोन व साढ़े सात किलो हेरोइन की खेप बरामद कर ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here