Afghanistan Blast: काबुल में गुरुद्वारे में विस्फोट, तालिबान ने किया था सुरक्षा का वादा

0
153

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से धमाके की खबर सामने आ रही है। गुरुद्वारे के मुख्य द्वार के पास एक बम विस्फोट हुआ है। हालांकि हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों के सुरक्षित होने की सूचना है। इंडियन वर्ल्ड फोर्म के चैयरमेन पुनीत सिंह चंडोक ने यह जानकारी दी। मिली जानकरी के मुताबिक गुरुद्वारे के बाहर बम धमाका हुआ है। हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इससे पहले जून महीने में भी काबुल में गुरुद्वारे के पास 2 धमाके हुए थे। इस दौरान दो लोगों की जान भी चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। गुरुद्वारे के बाहर विस्फोट से एक दिन पहले ही तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय कार्यालय के महानिदेशक मुल्ला अब्दुल वसी ने देश में सुरक्षा के हालात पर अल्पसंख्यकों को आश्वासन दिया था। उन्होंने हिंदू और सिख परिषद के सदस्यों के साथ एक बैठक में दावा किया था कि अफगानिस्तान में सुरक्षा बहाल कर दी गई है। वसी ने सिखों और हिंदुओं से अफगानिस्तान लौटने का आग्रह भी किया था। तालिबान सरकार आने के बाद से सिख समुदाय समेत बाकी अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले बढ़े हैं। तालिबान के हमले से पहले ही अफगानिस्तान में कुल 600 के करीब हिंदू और सिख समुदाय के लोग रहते थे। लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद इस नंबर में तेजी से और गिरावट आई है। कई लोग वहां से भारत आ गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here