Pawan Khera Attack On BJP: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक हमले भी तेज होते जा रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बीजेपी के विज्ञापन पर आपत्ति जताई है और चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया.
पवन खेड़ा ने मुंबई में कहा, “यह विज्ञापन भ्रामक है, कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए गए है. तीनों राज्यों में सभी योजनाएं जारी है. आखिर यह झूठा विज्ञापन अखबारों में छापा कैसे हैं? चुनाव आयोग क्या कर रहा था? आज शाम 5 बजे हम चुनाव आयोग से मिलकर बीजेपी पर एफआईआर दायर करने की मांग करेंगे.”
‘हमें मालूम है कि वादे कैसे पूरे करने हैं’
उन्होंने आगे कहा, “हमारा ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, जो बोलते हैं करते हैं. पीएम को घोषणा करनी चाहिए कि कल किसान कर्ज माफ करेंगे. कैसे चुनाव आयोग ने इस एड को मंजूरी दी. इन्हें सरकार चलाना नहीं आता. चुनाव आयोग और इनका संबध सभी को पता है. 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार ये चला रहे हैं. हिमाचल और कर्नाटक में हमने करके दिखाया है. तेलगांना ने 10 में से 5 गांरटी पूरी की हैं. हम कहते हैं तो हमें मालूम होता है हमें कैसे करके देना है.”
राहुल गांधी के ‘लाल संविधान’ पर क्या बोले पवन खेड़ा
वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के लाल संविधान पर आपत्ति जताई. इसे अर्बनल नक्सल और अराजकतावादी करार दिया. इस मामले पर कांग्रेस नेता ने कहा, “हमारे पास पूरा संविधान है. लाल संविधान से बीजेपी को परेशानी है. जो बोल रहा है उसी का दिमाग खाली है. बीजेपी वालों को संविधान से आपति है. बीजेपी वालों को हम संविधान की कॉपी भेज देंगे. संविधान का रंग होता. संविधान पर अमल करना चाहिये.”
समझिए पूरा मामला
दरअसल, इस चुनावी मौसम में बीजेपी और विपक्षी दल आमने-सामने हैं. बीजेपी ने आज गुरुवार (07 नवंबर) को अखबारों में एक विज्ञापन दिया है जिसमें लिखा है, “खटाखट झूठे वादे करने वालों से सावधान. कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में चुनाव के दौरान किए गए वादों को कांग्रेस ने पूरा नहीं किया.” इस विज्ञापन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दायर करने वाली है.
इसके अलावा, लाल संविधान के विवाद को लेकर भी रार मची हुई है. बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर महाराष्ट्र के नागपुर में राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में संविधान की खाली प्रतियां बांटने का आरोप लगाया. इस कार्यक्रम का विषय संविधान की रक्षा और उसे बनाए रखना था. महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इसमें किताबों के सामने ‘भारत का संविधान’ लिखा हुआ दिखाया गया था, लेकिन पहले पन्ने पर प्रस्तावना को छोड़कर बाकी खाली पन्ने थे.
इन दोनों मुद्दों को लेकर आज 07 नवंबर, 2024 को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी के आरोपों पर जवाब दिया.