विधानसभा के भीतर आतिशी तो बाहर सौरभ घेरेंगे भाजपा को : सुभाष चन्द्र लाला
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पार्टी हित में लगातार सराहनीय तथा मजबूत फैसले लिए जा रहे है | निश्चित रूप से पार्टी के इन निर्णयों से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी | यह कहना है आम आदमी पार्टी विश्वास नगर के वार्ड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को पार्टी ने दिल्ली प्रदेश का अध्यक्ष बना यह संदेश दिया है पार्टी दिल्ली को भाजपा के हवाले नहीं छोड़ सकती |
भाजपा की तानाशाही का जवाब देने के लिए पार्टी नें जमीन से जुड़े युवा नेता सौरभ भारद्वाज को कमान सौंप दी है | सौरभ भारद्वाज एक प्रखर वक्ता तो हैं ही उनमें सन्गठन नेत्रत्व की भी कमाल की क्षमता है ,सभी को साथ लेकर चलना जानते है वे | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं सौरभ भारद्वाज ज्यादातर कार्यकर्ताओं को नाम से जानते है तथा सभी के साथ उन्हें कार्य करने का लम्बा अनुभव है | आन्दोलन से निकली पार्टी से सौरभ शुरुवाती दिनों से ही जुड़े हैं | तीन बार लगातार विधानसभा का चुनाव जीतने के साथ-साथ वे कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं लिहजा उन्हें अच्छा खासा अनुभव है जो सन्गठन चलाने में काम आएगा |
सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं जहां विधानसभा के भीतर विपक्ष की नेता आतिशी भाजपा सरकार की तानाशाही से मुकाबला करेगी वहीं विधानसभा के बाहर सडकों पर सौरभ भारद्वाज भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले | सौरभ भारद्वाज भाजपा को याद दिलाते रहेगें भाजपा नें विधानसभा चुनावों के दौरान जनता से क्या-क्या वादे किये थे और उन्हें क्यों नहीं पूरा किया जा रहा | सुभाष चन्द्र लाला कहते है इससे पूर्व दिल्ली सरकार में कई विभागों का काम संभाल चुके सौरभ भारद्वाज को दिल्ली की समस्याओं का भी पूरा ज्ञान है |