अमित शाह का पहला बयान, बीजेपी के प्रदर्शन और हिंसा पर क्या कुछ बोले?

0
70

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव रिजल्ट पर अमित शाह का पहला बयान, बीजेपी के प्रदर्शन और हिंसा पर क्या कुछ बोले?

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का रिएक्शन आया है.

पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बड़ी जीत हासिल की. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी रही. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (14 जुलाई) को कहा कि खून खराबे वाली हिंसा भी बीजेपी को चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकी.

शाह ने ट्वीट किया, ”बीजेपी ने पिछले चुनाव की तुलना में अपनी सीटों की संख्या लगभग दोगुनी कर ली है. ये हमारी पार्टी पर लोगों के किए गए विश्वास का संकेत है. इससे पता चलता है कि जनता का स्नेह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के साथ हैं. निश्चित रूप से ये लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पार्टी को जबरदस्त ऊंचाइयों तक ले जाएंगा.”

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा?

शाह ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता को मेरा हार्दिक आभार. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को बुहत बधाई कि वो कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद खड़े रहे. इसी बीच उन्होंने मजूमदार से मुलाकात की जो कि 40 मिनट चली.

पंचायत चुनाव का क्या रिजल्ट रहा?

त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली में सभी 20 जिला परिषद के साथ साथ कुल 928 सीटों में से 880 पर जीत हासिल की, जबकि पार्टी बीजेपी ने 31 सीटें जीतीं. वहीं, कांग्रेस- लेफ्ट गठबंधन ने 15 और अन्य ने दो सीट अपने नाम कीं.

ग्राम पंचायत की कुल 63,219 सीटों में से 35,000 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने 10,000 और कांग्रेस-वाम मोर्चा गठबंधन ने 6000 सीटें जीतीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here