विपक्ष का गला घोंटने के अलावा पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया मोदी सरकार नें : श्रीदत्त शर्मा

0
30
विपक्ष का गला घोंटने के अलावा पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया मोदी सरकार नें : श्रीदत्त शर्मा
विपक्ष का गला घोंटने के अलावा पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया मोदी सरकार नें : श्रीदत्त शर्मा

विपक्ष का गला घोंटने के अलावा पिछले 9 सालों में कुछ नहीं किया मोदी सरकार नें : श्रीदत्त शर्मा

 

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मोदी राज की उपलब्धियां बताने के लिए अभियान चलाये जा रहे हैं | लेकिन यह अभियानचलाया जाना चाहिए मोदी जी के राज में विपक्षी पार्टियों का गला कैसे घोंटा गया है | और विपक्ष को दबाने के अलावा मोदी सरकार नें कुछ नहीं किया | यह कहना है पूर्व विधायक श्रीदत्त शर्मा का |

श्रीदत्त शर्मा कहते हैं आज भारत में लोकतंत्र नाम की चीज नहीं है, देश का लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष को बोलने का मौका दिया जाता है अगर विपक्ष नही है और यदि विपक्ष की बात को नहीं सुना जाता है तो उसे तानाशाही ही कहा जाता है। लोकतंत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों को बोलने का बराबर मौका दिया जाता है क्योंकि जनता की जो आवाज सरकार  द्वारा दबाई जाती है, विपक्ष उसे उठाता है।

केंद्र सरकार ने जनता से वादे तो बहुत किए थे लेकिन पूरा उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया,  केंद्र सरकार ने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, 9 वर्ष हो गए अगर 18 करोड़नौकरियां दी गई है तो आज देश का युवा बेरोजगार नहीं होता | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं  देश में बेरोजगारी बढ़ी, महंगाई बढ़ी। देश में रोजगार बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है और न ही यह बढ़ती महंगाई पर रोक लगा पा रहे है और अगर कोई विपक्ष का नेता इन मुद्दों को उठाता है तो कभी उनके घर पर ईडी का छापा डलवा दिया जाता है तो कभी सीबीआई का, कमाल की बात यह है की अगर कोई भ्रष्टाचारी नेता इनकी पार्टी में आ कर शामिल हो जाता है तो वो ईमानदार हो जाता है, उसके ऊपर से सभी केस भी हट जाते है, उसके घर पर कोई ईडी, कोई सीबीआई का छापा नहीं पड़ता मतलब की जो इनकी पार्टी में आ गया वो ईमानदार, वो दूध का धुला और बाकी सब भ्रष्ट और दोषी। श्रीदत्त शर्मा कहते हैं  केंद्र सरकार ने वादा किया था की वह पूरे भारत में 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे, आप मुझे बताए की क्या एक भी स्मार्ट सिटी बनी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here