अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हुई:पंचतरणी रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु, 2 दिन पहले बादल फटने पर रोकी गई थी यात्रा

0
165
अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हुई:पंचतरणी रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु
अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हुई:पंचतरणी रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु

अमरनाथ यात्रा फिर शुरू हुई:पंचतरणी रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे श्रद्धालु, 2 दिन पहले बादल फटने पर रोकी गई थी यात्रा

अमरनाथ यात्रा सोमवार से दोबारा शुरू हो गई है। पिछले शुक्रवार शाम को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना के बाद यात्रा पर आंशिक रूप से रोक लगाई गई थी। रोक के बाद श्रद्धालुओं का पहला जत्था सुबह 5 बजे जम्मू बेस कैंप से अमरनाथ के लिए रवाना हो चुका है। जम्मू प्रशासन के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं को पंचतरणी रूट से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा तक ले जाया जा रहा है। इसी रूट से श्रद्धालु पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे।

जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं

यात्रा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के जवान श्रद्धालुओं को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। CRPF के डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि अभी हम यह देखने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं कि क्या सभी गुमशुदा लोग मिलते हैं या नहीं। पहलगाम और बालटाल में बने बेस कैम्प से आगे किसी यात्री को जाने की इजाजत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here