गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताई अपनी पांच प्राथमिकतायें

0
158
गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताई अपनी पांच प्राथमिकतायें
गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताई अपनी पांच प्राथमिकतायें

गठबंधन प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने बताई अपनी पांच प्राथमिकतायें

* मयूर विहार फेज-3 में भी मेट्रो लाना है पहली प्राथमिकता
– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना एवं क्षेत्र में स्वच्छता के स्तर को बढ़ाना, ऐसे कई महत्वपूर्ण काम शामिल है मेरी प्राथमिकताओं में, जी हां ऐसा कहना है पूर्वी दिल्ली से इंडिया गठबंधन के सीटों के समीकरण के तहत पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार का। हमने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप कुमार से की बातचीत और उनसे जाना की यदि वह लोकसभा चुनाव जीतते है तो पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में वो कौन से कार्य है जो उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है जिसपर कुलदीप कुमार ने बताया की मयूर विहार फेज 1 में मेट्रो की सुविधा है, मयूर विहार फेज 2 में भी मेट्रो की सुविधा है लेकिन मयूर विहार फेज 3 में मेट्रो की सुविधा नहीं है।

कुलदीप कुमार ने बताया की मयूर विहार फेज 3 मेट्रो से जुड़ा हुआ नहीं है इसलिए मेरी पहली प्राथमिकता यही रहेगी की मैं मयूर विहार फेज-3 में भी मेट्रो को लाने का काम कर सकूं। कुलदीप कुमार ने आगे कहा की शिक्षा विकसित देश की बुनियाद होती है और मेरी अगली दो प्राथमिकताएं शिक्षा के क्षेत्र से ही जुड़ी हुई है। कुलदीप कुमार ने आगे कहा की डीयू में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के द्वारा साउथ कैंपस बना हुआ है, नॉर्थ कैंपस बना हुआ है लेकिन पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लिए ईस्ट कैंपस नहीं बना हुआ इसलिए मेरी दूसरी प्राथमिकता के तहत मैं प्रयास करूंगा की पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का निर्माण करवा सकूं।

कुलदीप कुमार ने आगे बताया की मेरी तीसरी प्राथमिकता शिक्षा को ध्यान में रखते हुए यह है की मैं हर एक विधानसभा में एक लाइब्रेरी खुलवा सकूं ताकि विद्यार्थी लाइब्रेरी में जा कर आराम से पढ़ सके और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सके। कुलदीप कुमार ने आगे बताया की मेरी चौथी प्राथमिकता यह है की मैं अपने लोकसभा क्षेत्र की हर एक mविधानसभा में एक बड़े समुदाय भवन का निर्माण कार्य करवा सकूं जिसमें आराम से एक हज़ार लोग आ सके ताकि क्षेत्र की जनता को अपने कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्षेत्र से बाहर महंगे बैंक्वेट हॉल में न जाना पड़े। कुलदीप कुमार ने आगे बताया की मेरी पांचवी प्राथमिकता अपने पूरे पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह है की मैं गाजीपुर लैंडफिल से कूड़े के पहाड़ को कम कर सकूं। कुलदीप कुमार ने आगे बताया की मैं अपने पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताओं और क्षेत्र की जनता की जरूरत के हिसाब से काम करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here