अफजाल अंसारी आए, अखिलेश यादव के बगल बैठे लेकिन नहीं दिलाई गई शपथ, अब क्या करेंगे सपा सांसद?
अफजाल अंसारी आए, अखिलेश यादव के बगल बैठे लेकिन नहीं हुई शपथ, अब क्या करेंगे सपा सांसद?
बड़ी खबर समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी को नहीं दिलाई गई शपथ
न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए नहीं दिलाई गई शपथ
कानूनी कार्रवाई करेंगे अफजाल अंसारी
लोकसभा सचिवालय ने आज एक आदेश पारित किया है कि माननीय सेर्वोच्च न्यायालय द्वारा अफ़ज़ाल अन्सारी की अपील के सन्दर्भ में जो दिo14 दिसम्बर 2023 को आदेश पारित करके गाज़ीपुर स्पेशल न्यायालय द्वारा ट्रायल 980/2012 में अपीलर्थि अफ़ज़ाल अन्सारी को दी गई दोषसिद्धि के आदेश को निलंबित कर दिया था तब उसी आदेश में उन्हे सदन की कारवाई में भी भाग लेने से रोका गया था ऐसी स्तिथ में आज सदन में आयोजित निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी लोकसभा की कार्यवाई का हिस्सा है इसलिए अफ़ज़ाल अन्सारी को इस में शपथ नहीं दिलाई जा रही है,
माननीय राष्ट्रीय अध्यछ ने इस सम्बन्ध में मा.न्यायालय द्वारा 14 दिसम्बर 2023 को जो पूर्व में आदेश पारित किया गया था उस आदेश को स्पस्ट करने हेतु कानूनी कार्यवाई करने को कहा है l