अब्दू रोजिक को Khatron Ke Khiladi 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री, सांपों के साथ स्टंट करते वक्त हुई ऐसी हालत

0
77

Khatron Ke Khiladi 13 में अब्दू रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री, सांपों के साथ स्टंट करते वक्त हुई ऐसी हालत

बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक ने खतरों के खिलाड़ी में एंट्री ली है. वो शो में वाइल्ड कार्ड के तौर पर नजर आ रहे हैं. उनका शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है.

रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 अब और एंटरटेनिंग होने वाला है. शो में बिग बॉस फेम अब्दू रोजिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो समाने आ गया है. इस वीडियो में अब्दू रोजिक को खतरनाक स्टंट परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. अब्दू सापों के बीच में लेटे नजर आ रहे हैं.

क्या है टास्क?

अब्दू रोजिक को एक पानी से भरे बॉक्स में लेटा जा सकता है. इस बॉक्स में कई सारे सांप नजर आ रहे हैं. सांपों को देखकर अब्दू रोजिक जोर-जोर से चिल्लाते नजर आ रहे हैं. अब्दू भी फनी तरीके से रिएक्ट करते हैं. तो ये देखकर ऐश्वर्या बोलती हैं बहुत चालाक ब्रो. तो इस पर अब्दू बोलते हैं आप अंदर आइए और फिर उसके बाद तो पता चलेगा कि कितना चालाक. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं. होस्ट रोहित शेट्टी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

बता दें कि पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि डेजी शाह शो से एलिमिनेट हो गई हैं. डेजी शाह शो में शुरू से बनी हुई हैं. हालांकि, बीच में वो शो से बाहर हो गई थी फिर उन्होंने शो में वाइल्ड एंट्री ली थी, जिसके बाद अब वो दोबारा शो से बाहर हो गई हैं. डेजी ने अर्चना गौतम के साथ परफॉर्म किया था. दोनों ने टास्क को अच्छे से परफॉर्म किया था. लेकिन अर्चना ने टास्क कंप्लीट किया और सेव हो गई. रोहित शेट्टी भी उनकी तारीफ करते हैं.

गौरतलब है कि अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था. इस शो से उन्हें खूब नेम फेम मिला था. अब्दू की क्यूटनेस पर फैंस फिदा हो गए थे. शो में शिव ठाकरे और MC स्टेन संग अब्दू की बॉन्डिंग देखने को मिली थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here