Delhi Crime: कमला पसंद पान मसाला कंपनी के मालिक की बहू ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा—“अब मुझे भरोसा नहीं”
दिल्ली से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है। मशहूर पान मसाला कंपनी कमला पसंद और राजश्री ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू, दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम को अपने वसंत विहार स्थित आवास में आत्महत्या कर ली। उनके शव को चुन्नी से लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार इस नोट में दीप्ति ने किसी का नाम नहीं लिया। वहीं, दीप्ति के परिवार का आरोप है कि उन्हें ससुराल वालों ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए उकसाया। दीप्ति के मायके वालों ने इस मामले में ससुराल परिवार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है और मामले की गहन जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, दीप्ति की शादी वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। इस दंपति का एक 14 साल का बेटा है। अपुष्ट खबरों के मुताबिक, हरप्रीत ने दो शादियां की हैं और उनकी दूसरी पत्नी दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री बताई जाती हैं।
सुसाइड नोट में दीप्ति ने लिखा कि “अगर किसी रिश्ते में प्यार नहीं, भरोसा नहीं तो फिर रिश्ते में रहने की और जीने की वजह क्या है।” इस दर्दनाक घटना ने परिवार और समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ससुराल के सदस्यों के बयान दर्ज कर मामले की जांच जारी रखी है।
इस घटना ने सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य पर चिंता को भी उजागर किया है, खासकर परिवारिक तनाव और दबाव के चलते महिलाओं पर पड़ने वाले मानसिक प्रभावों को लेकर।



