UP Crime: सहारनपुर में नवजात की दर्दनाक मौत झाड़ियों में फेंका गया मासूम, कुत्तों ने नोचकर खत्म की जान

0
17

UP Crime: सहारनपुर में नवजात की दर्दनाक मौत झाड़ियों में फेंका गया मासूम, कुत्तों ने नोचकर खत्म की जान

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरुवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया. भागूवाला गांव में नाली के पास झाड़ियों में एक नवजात शिशु का क्षत-विक्षत शव मिला. ग्रामीणों ने बताया कि झाड़ियों में अचानक हलचल दिखी तो वे पास पहुंचे, जहां कुत्तों का झुंड एक नवजात को नोच रहा था. दृश्य इतना दिल दहला देने वाला था कि मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों की आंखें भर आईं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा कुछ ही घंटे पहले जन्मा प्रतीत हो रहा था. आशंका है कि किसी ने जानबूझकर मासूम को झाड़ियों में फेंक दिया. कई ग्रामीणों का अनुमान है कि यह घटना सामाजिक भय या बदनामी के कारण की गई हो सकती है, लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी संभावना की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

सूचना मिलते ही मिर्जापुर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुँची. ASP बेहट वैभव पांडेय ने बताया कि नवजात का शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही बताएगी कि बच्चा जन्म के बाद जिंदा था या मृत अवस्था में फेंका गया. पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि पता चल सके कि नवजात को वहां कौन छोड़कर गया. साथ ही क्षेत्र के अस्पतालों, दाईयों और निजी क्लीनिकों से भी पूछताछ की जा रही है कि हाल ही में किसने डिलीवरी कराई थी.

ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना समाज की संवेदनहीनता का भयावह उदाहरण है. उनका मानना है कि यदि बच्चा अस्पताल या किसी NGO के हवाले किया जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. मासूम की क्रूर मौत ने पूरे इलाके को हिला दिया है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस लगातार जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी की पहचान करने की उम्मीद जताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here