दिल्ली बनती जा रही है नकली दवाइयों की मंडी : नीलम चौधरी
बिना लाइसेंस की फैक्ट्रियां भी शामिल है धंधे में
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में लगातार नकली दवाओं की बरामदगी से यह साबित हो रहा है दिल्ली में नकली दवाओं की भरमार है और दिल्ली इसकी मंडी में तब्दील होती जा रही है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती है यह चिंता का विषय है नकली दवा कारोबारी लोगो की जान से खेल रहे है और प्रशासन जान कर भी अंजान बना हुआ है | कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने की आड़ में दिल्ली के कई दवा कारोबारी लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। पिछले दिनों कैंसर की नकली दवाइयां बेचने वाले रैकेट के हुए भंडाफोड़ के बाद दवा मार्केट में खलबली मच गई है।
नीलम चौधरी कहती हैं कि मौत के सौदागरों को नकली दवाओं के कारोबार की सप्लाई का बड़े हिस्से की सरकारी अस्पतालों में खपत होना चिंताजनक है। दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और पंजीकृत दवाई की दुकानों तक नकली दवाईयों की पहुॅच को दिल्ली की पिछली और मौजूदा भाजपा सरकार रोकने में पूरी तरह नाकाम है। भारी मुनाफा कमाने और भ्रष्टाचार के अधिकारियों की मिलीभगत के कारण ही नकली दवाईयां अस्पतालों तक पहुॅचाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
नीलम चौधरी कहती हैं तीन वर्षों में 20 करोड़ से अधिक की नकली दवाईयों की खेप पकड़े जाना साबित करता है कि राजधानी में कितने बड़े स्तर पर नकली
दवाईयों का कारोबार चल रहा है। असली दवाईयों के साथ नकली दवाईयों की खपत कमजोर निगरानी तंत्र, भ्रष्टाचार और सरकारी तंत्र की मिलीभगत के कारण फल फूल रहा है जिसको रोकने में दिल्ली की मुख्यमंत्री संवेदनशील नही है। उन्होंने कहा कि संसद में कानून बनाकर नकली दवाओं को कारोबार करने वाले मौत को खेल खेलने वालों को मौत की सजा प्रावधान किया जाना चाहिए। दिल्ली में नकली दवा स्थानीय अवैध फेक्ट्रियों , आसपास के क्षेत्रों गाजियाबाद, आगरा, उत्तराखंड आदि से आती है। राजधानी में नकली दवाओं का करोबार संगठित उघोग बनकर सुनियोजित नेटवर्क और परिवहन के माध्यम से चल
रहा है। इस कारोबार में बिना लाईसेंस की फेकिट्रयां भी शामिल है जिनमें हूबहू पैकिंग, बारकोड, होलोग्राम और क्यूआर कोड़ असली दवाओं जैसे बनाकर असली दवाईयों के साथ मिक्स करके सप्लाई की जा रही है।
नीलम चौधरी कहती है यह चिंता का विषय है राजधानी में नकली दवा का यह रैकेट चल रहा है सरकार को इस ओर कड़े कदम उठाने चाहिए |



