Housefull 5 के सेट पर Akshay Kumar के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्टर की आंख में लगी चोट

0
24
Housefull 5
Housefull 5 के सेट पर Akshay Kumar के साथ हुआ बड़ा हादसा, एक्टर की आंख में लगी चोट

Housefull 5: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल एक्टर के साथ ‘हाउसफुल 5’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. शूटिंग करते हुए अक्षय कुमार की आंख में चोट लग गई है.

शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट

एचटी सिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार जब अक्षय कुमार फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे. तो अचानक एक उड़ती हुई चीज उनकी आंख में जा लगी. जिसकी वजह से वो घायल हो गए. जानकारी के अनुसार अभी एक्टर का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है. वहीं अक्षय को चोट लगते ही सेट पर नेत्र रोग विशेषज्ञ को बुलाया गया. जिन्होंने एक्टर का चेकअप किया और उनकी आंख पर पट्टी बांध दी है. फिलहाल उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा गया है.

डॉक्टर ने दी एक्टर को आराम करने की सलाह

वहीं जानकारी के अनुसार अक्षय को शूटिंग करन के लिए मना कर दिया गया है. लेकिन बाकी एक्टर्स सेट पर काम कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग अपने अंतिम चरण में हैं. ऐसे में हर कोई बस ये दुआ कर रहा है कि अक्षय जल्द से जल्द शूटिंग पर लौट आए. बता दें कि ये एक मल्टीस्टारर फिल्म हैं. जिसमें अभिषेक बच्चन श्रेयस तलपड़े, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी दोबारा से देखने को मिलेंगे.

कब रिलीज होगी हाउसफुल 5?

बता दें कि हाउसफुल 5 (Housefull 5) अगले साल यानि 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं इसके अलावा अक्षय कुमार के पास और भी कई बड़े फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिसमें ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3), ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ शामिल है. इसके साथ ही उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ भी आने वाली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here