दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया बड़ा प्लान, न्याय यात्रा के जरिए करने जा रही ये काम

0
41
दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बनाया बड़ा प्लान, न्याय यात्रा के जरिए करने जा रही ये काम
Delhi Nyay Yatra कांग्रेस ने दिल्ली न्याय यात्रा की शुरुआत की है. दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सोमवार आयोजित कार्यक्रम में इस यात्रा की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने दिल्ली न्याय यात्रा के लोगो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने दिल्ली न्याय यात्रा के यात्रियों के लिए टी-शर्ट लॉन्च किया. इस मौके पर आम आदमी पार्टी की सरकार को लेकर भी एक वीडियो भी लॉन्च किया गया. सोमवार से शुरू हुई यह यात्रा दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में चार चरणों में महीने भर तक चलेगी.
इस मौके पर देवेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा दिल्ली की जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए काम करने के लिए शुरू की गई है. पिछले 11 वर्षों में मोदी ने देश की जनता से वादे किए थे, महंगाई, बेरोजगारी को खत्म करने और देश को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे. लेकिन, पिछले वर्षों में लगातार संविधान को कमजोर बनाने और एकपक्ष नीति पर काम कर रहे हैं. जिसका खामियाजा देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या भुगत रही है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने उनकी आजीविका तक को संकट में डाल दिया है. इसी तरह आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्ण बहुमत होने के बावजूद जनता के लिए कुछ करने की बजाय हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है और कांग्रेस पार्टी दोनों दलों की धोखाधड़ी को उजागर करेगी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के हकों, अधिकारों और विकास, उनकी समस्याओं, परेशानियों और संकट को निपटाने के लिए उनके घर के दरवाजे तक पहुंचकर दिल्ली न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता उनकी बातों को सुनेंगे. भविष्य में दिल्ली के विकास के लिए क्या करना है इससे आश्वस्त करके दिल्लीवालों को भी न्याय यात्रा से जोड़ा जाएगा.
किस चरण में कहां चलेगी दिल्ली न्याय यात्रा?
दिल्ली न्याय यात्रा के पहले चरण में 16 विधानसभाओं में 8 नवंबर से 13 नवंबर तक यात्रा चलेगी. दूसरे चरण में 18 विधानसभाओं में 15 नवंबर से 20 नवंबर तक यात्रा चलेगी. तीसरे चरण में 16 विधानसभाओं में 22 नवंबर से 27 नवंबर तक यात्रा चलेगी. चौथे चरण में 20 विधानसभाओं में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक यात्रा चलेगी.
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. दिल्ली जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए काम करेंगे. यह यात्रा दिल्ली की जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से अवगत कराएगी.
लोगों से की न्याय यात्रा में शामिल होने की अपील
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे दिल्ली जोड़ो यात्रा में भाग लें और अपनी समस्याओं को साझा करें. कांग्रेस पार्टी दिल्ली की जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here