Sikar Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराने पर 12 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

0
25
Sikar Accident
Sikar Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराने पर 12 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

Sikar Accident: सीकर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराने पर 12 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुख

 

Sikar Accident: सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को  एक तेज रफ्तार बस पुलिया से जा टकराई. सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33 यात्री घायल हुए हैं. घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली.

घटना की सूचना पर राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक जताते हुए घायलों के समुचित इलाज के लिए प्रबंध करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

 

 

लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी. इस बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने पर पुलिया से जा टकराई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है.

वहीं इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.

‘EVM सेफ, बैट्री का नतीजों पर…’, कांग्रेस के आरोप खारिज कर ECI ने दिया जवाब, कह दी बड़ी बात!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here