मोतिहारी में रील्स बनाने के दौरान ट्रक ने तीन बाइक सवार को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत
मोतिहारी के तीन युवक बाइक से राजेपुर से केसरिया जा रहे थे. साथ ही रील्स भी बना रहा थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइकसवार सभी लोग हादसे का शिकार हो गए.
मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के केसरिया-चकिया पथ के बैसखवा गांव के पास रील्स बना रहे बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल है. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी.
पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
बताया जाता है कि एक घायल युवक ट्रक के पिछले चक्के में फंसा हुआ काफी देर तक खूब चिला रहा था और लोग वीडियो बनाने में लगे थे. किसी ने मानवता का परिचय देकर बचाने का प्रयास तक नहीं किया. सूचना पर केसरिया थाना पुलिस पहुंची, जिसके बाद ट्रक से किसी तरह घायल युवक को बाहर निकाला और केसरिया में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
सूचना के बाद केसरिया थाना पुलिस जब तक मौके पर पहुंची, तब तक स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर ट्रक में आग लगा दी, जिससे ट्रक पूरी तरह जल कर खाक हो गया. वहीं घटना में मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के रंजीत कुमार (15 साल) पिता- उमेश महतो, मिठ्ठू कुमार (15 साल ) पिता प्रभु महतो और घायल अजय कुमार के रूप में की गई है.
तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आए तीनों युवक
जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक से राजेपुर से केसरिया जा रहे थे. साथ ही रील्स बना रहा थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक हादसा का शिकार हो गया. खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटना में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना केसरिया थाना क्षेत्र के बैशखवा गांव के समीप ट्रक और बाइक में टक्कर हुई है. इस घटना में दो युवक की मौत हुई है और एक युवक घायल हुआ है. घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है.