औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की योजना से मिलेगा लोगो को रोजगार : श्री दत्त शर्मा

0
144

 

औद्योगिक क्षेत्रों के विकास की योजना से मिलेगा लोगो को रोजगार : श्री दत्त शर्मा

27 औद्योगिक क्षेत्रों के लिए बनेगी योजना

-शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और रखरखाव को लेकर बनाई गई योजना से दिल्ली के लाखों लोग लाभान्वित होंगे | और दिल्ली सरकार की यह योजना दिल्ली के पूर्ण विकास में मदद करेगी, ऐसा कहना है घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा का। दिल्ली सचिवालय में दिल्ली सरकार मंत्री नें 27 अलग अलग औद्योगिक क्षेत्रों के फैक्ट्री मालिकों की एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जिसमें बताया गया कि दिल्ली सरकार 27 अनियोजित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और रखरखाव के लिए काफी प्रयासरत है और इसी प्रयास के तहत दिल्ली सरकार इन क्षेत्रों के विकास के लिए लंबे समय से व्यापार संगठनों के साथ काम कर रही है और इनके पुनरुद्धार के लिए एक योजना लेकर आई है जिस पर बात करते हुए श्री दत्त शर्मा ने कहा कि दिल्ली के हर क्षेत्र, दिल्ली की हर जगह पर आम आदमी पार्टी सरकार अपनी विकास की योजनाओं को पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है।

श्री दत्त शर्मा ने आगे बताया की दिल्ली सरकार द्वारा 27 अनियोजित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास और रखरखाव के लिए बनाई गई योजना के तहत इन औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए लेआउट प्लान से जुड़ी 90 प्रतिशत लागत दिल्ली सरकार वहन करेगी जबकि 10 प्रतिशत लागत कारखाना मालिकों को उठानी होगी। श्री दत्त शर्मा ने आगे बताया की अनियोजित क्षेत्रों के कारखाना मालिकों ने सरकार से यह भी अनुरोध किया है कि एमसीडी नक्शा अनुमोदन की लागत को इस योजना के तहत शामिल करे और आम आदमी पार्टी ने कारखाना मालिकों की इस मांग पर सहमति भी जताई है और अधिकारियों को एक ऐसी नीति पर विचार करने के निर्देश दिए है जिसमें नक्शा अनुमोदन शुल्क सरकार की योजना के अनुरूप हो। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की इन अनियोजित औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से न सिर्फ इससे संबंधित लोगों को लाभ होगा बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा। श्री दत्त शर्मा ने आगे कहा की दिल्ली सरकार दिल्ली के विकास के लिए और दिल्ली की जनता की तरक्की के लिए हर तरह से प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here