प्रहलाद गुंजल बोले- लाखों छात्रों के सुनहरे भविष्य से खिलवाड़, सीबीआई जांच हो

0
65

प्रहलाद गुंजल बोले- लाखों छात्रों के सुनहरे भविष्य से खिलवाड़, सीबीआई जांच हो

नीट यूजी 2024 के परिणाम में धांधली को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

नीट यूजी 2024 के परिणाम में धांधली के आरोप को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि नीट यूजी परीक्षा में धांधली विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. लाखों विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं, उनके माता-पिता की आंखों में भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर एक सपना होता है परंतु परीक्षा करवाने वाली एजेंसी और सरकारों को उससे कोई सरोकार नहीं है.

कई छात्रों के 720 में 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत 

गुंजल ने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित की गई नीट परीक्षा में जो धांधलिया सामने आ रही है उससे डॉक्टर बनने का सपना संजोए लाखों छात्रों का विश्वास टूटा है.

उन्होंने कहा कि एक ही सेंटर से एक साथ कई छात्रों के 720 में से 720 अंक आना किसी बड़ी गड़बड़ी का संकेत दे रहा है. वहीं दूसरी ओर एनटीए द्वारा जो ग्रेस अंक के रूप में चार अंक दिए हैं उससे छात्रों के सेकंड पोजीशन में 716 अंक होने चाहिए जबकि कई छात्रों के 719, 718 अंक आए हैं जो संभव ही नहीं है.

एसआईटी अथवा सीबीआई से जांच की मांग 

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि परीक्षा में बैठे 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. कोटा में लाखों बच्चे डॉक्टर बनने का सपना लिये पढ़ने आते हैं, हम उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से नीट परीक्षा के स्केम की एसआईटी अथवा सीबीआई से जांच करवाने और नीट परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवाने की छात्रों की मांग उचित है. हम सभी संघर्ष में छात्रों और उनके परिवार जनों के साथ खड़े हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here