NDA में नाराजगी के सवाल पर चिराग ने स्पष्ट किया रुख, कहा- ‘सीटों की संख्या को लेकर…’
चिराग पासवान बिहार में सभा को संबोधित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, जाते-जाते पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) दिल्ली रवाना होने से पहले नाराजगी के सवाल पर जवाब दिया. रविवार को पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर उन्होंने कहा कि यह सब चीज आप लोगों के माध्यम से ही सुनते आ रहे हैं. किस दिन नाराज हूं और किस दिन खुश हूं. मेरी चिंताएं और भी बड़ी है. मेरी चिंता बिहार को लेकर और बिहारी के लोगों की है. वहीं, गठबंधन पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है गठबंधन को लेकर, सीट शेयरिंग को लेकर, सीटों की संख्या को लेकर ,यह तमाम बातें बहुत जल्द साझा करेंगे. हम लोग की बातचीत ओवरऑल हो चुकी है और बहुत जल्द ही सब कुछ आप लोग को बता देंगे.
चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से की थी मुलाकात
चिराग पासवान ने कहा कि मैंने बिहार की हालात और परिस्थितियों का जिक्र हमेशा बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के माध्यम से किया है. हम बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में कैसे लेकर जाएं? उसकी चर्चा और चिंता हमने बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमेशा की है और इस लक्ष्य के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. वहीं, बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक से पहले गुरुवार को चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के साथ गठबंधन पर अहम चर्चा की थी.
मुकेश सहनी भी दिल्ली रवाना
बता दें कि जेपी नड्डा से मिलने के मुकेश सहनी दिल्ली जा रहे हैं. बिहार में एनडीए का कुनबा लगातार बड़ा होता जा रहा है. ऐसे में यहां गठबंधन में सीटों का बंटवारा लगातार मुश्किल होते जा रहा है. वहीं, चाचा पशुपति हाजीपुर सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं और चिराग पासवान भी इस सीट पर दावा ठोक रहे हैं और अभी सीटों की संख्या पर भी फाइनल डील नहीं हुई है. ऐसे में एनडीए में सबको खुश करना मुश्किल होते दिख रहा है.