एक साल की हुई Alia-Ranbir की लाडली राहा कपूर, दादी-नानी ने अपनी नन्ही प्रिंसेस के पहले बर्थडे पर यूं लुटाया प्यार
आलिया भट्ट और रणबीर कपूक की बेटी राहा कपूर आज पूरे एक साल की हो गई हैं. राहा के पहले बर्थडे पर उन्हें दादी नीतू और नानी सोनी ने खास अंदाज में विश किया.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल हैं. आज इस जोड़ी के लिए बेहद खास दिन है. दरअसल आलिया और रणबीर कपूर की नन्ही प्रिंसेस राहा आज एक साल की हो गई हैं. वहीं आलिया-रणबीर के तमाम फैंस उनकी लाडली के पहले बर्थडे पर जमकर विश कर रहे हैं. वहीं इस खास दिन पर, ‘दादी’ नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पोती-नातिन के लिए दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है.
दादी नीतू कपूर ने राहा कपूर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर के पहले जन्मदिन पर दादी नीतू कपूर भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. नीतू कपूर ने अपनी पोती के लिए इंस्टा स्टोरी पर एक स्पेशल नोट भी लिखा है. नीतू ने लिखा. “…और इस तरह वह 1 साल की हो गई. मेरी अनमोल गुड़िया राहा को पहला जन्मदिन मुबारक वी लव यू टू द मून एंड बैक.”
नानी सोनी राजदान ने यूं किया राहा को बर्थडे विश
वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी अपनी नातिन को एक दिल छू लेने मैसेज के साथ बर्थडे विश किया. सोनी ने लिखा, “ऐसा लगता है जैसे कल ही तुम हमारी दुनिया में आई हो. विश्वास नहीं हो रहा कि पूरा एक साल हो गया! जन्मदिन मुबारक हो डियर राहा. आपको जन्मदिन मुबारक हो. ”
आलिया-रणबीर ने साल 2022 में बेटी का किया था वेलकम
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में अपने घर पर फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स् की मौजूदगी में इंटीमेट वेडिंग की थी. इसके बाद कपल ने उसी साल नवंबर में अपने बेटी राहा का वेलकम किया था. इस जोड़ी ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है लेकिन वे अक्सर उसके बारे में बात करते रहते हैं.