नीतीश कुमार सुबह-सुबह सचिवालय पहुंचे,गायब मिले कई अधिकारी-मंत्री, महिला आरक्षण पर भी दी प्रतिक्रिया

0
73

सुबह-सुबह सचिवालय पहुंचे नीतीश कुमार, गायब मिले कई अधिकारी-मंत्री, महिला आरक्षण पर भी दी प्रतिक्रिया

सीएम नीतीश कुमार सुबह करीब 9.30 बजे पहुंचे थे. निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. पढ़ें महिला आरक्षण बिल पर क्या कहा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) बुधवार (20 सितंबर) को सुबह-सुबह सचिवालय पहुंच गए. सुबह करीब 9.30 बजे के आसपास वो पहुंचे थे. कई अधिकारियों के अलावा मंत्री भी विभाग में नहीं मिले. इस पर सीएम ने नाराजगी जताई. समय से आने के लिए कहा है. सचिवालय में काम करने वाले अधिकारियों को जब सीएम नीतीश कुमार के आने के बारे में पता चला तो हड़कंप मच गया. हाथ-पांव फूलने लगे.

‘सप्ताह में तीन दिन 9.30 बजे आ जाएंगे’

निरीक्षण के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा- “हमको लगा कि लोग देर से आ रहे हैं तो हमने कल ही कहा था कि आज से आएंगे, तो हम 9.30 बजे आ गए. सबका हालचाल देखे. अब हम फिर से पूरा देखेंगे कि समय पर आ रहे हैं कि नहीं. सप्ताह में तीन दिन हम 9.30 बजे आ जाएंगे.” मीडिया से कहा कि पहले तो आप लोग भी रहते ही थे. आप लोग भी अब रहिएगा तो दिक्कत नहीं है.

महिला आरक्षण बिल पर क्या बोले मुख्यमंत्री?

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हर दस साल पर जनगणना होती थी. 2021 में केंद्र को करना चाहिए था. यह नहीं हो रहा है. हमेशा समय पर होना चाहिए. हमने कहा है कि जातीय आधारित जनगणना कर लीजिए. ये हम लोगों की मांग है. कहा कि वर्ष 2006 से ही प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत और वर्ष 2016 से सभी सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है.

सीएम ने कहा कि वर्ष 2013 से बिहार पुलिस में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है. आज पुलिस में जितनी महिलाएं हैं उतना देश में कहीं नहीं है. पिछड़ा और अतिपछड़ा की जो महिलाएं हैं तो उनको भी लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण मिल जाना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here