कोशिश कर रहे हैं ‘लूडो खेलने की… कामयाब नहीं होंगे’, केंद्र सरकार पर क्यों भड़के मनोज झा?

0
63

‘लूडो खेलने की कोशिश कर रहे हैं… कामयाब नहीं होंगे’, केंद्र सरकार पर क्यों भड़के मनोज झा?

आरजेडी सांसद मनोज झा ने गुरुवार को कहा कि विशेष सत्र के बारे में सिर्फ दो ही लोग जान रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह.

आरजेडी सांसद मनोज झा (RJD MP Manoj Jha) गुरुवार (7 सितंबर) को केंद्र सरकार (Central Government) पर जमकर बरसे. मनोज झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को निशाने पर लेते हुए कहा कि झूठ-मूठ का आप लूडो खेलने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें आप कामयाब नहीं होंगे. दरअसल केंद्र सरकार ने संसद भवन में 18 से 22 सितंबर तक पांच दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया है. इसी को लेकर मनोज झा बोल रहे थे क्योंकि सत्र में क्या एजेंडा होगा इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है.

‘प्रहलाद जोशी को भी नहीं पता है… ‘

मनोज झा ने कहा कि मैं तो सीधे कहता हूं कि यह सामान्य सत्र नहीं है, विशेष सत्र है और आज तक जब भी विशेष सत्र को बुलाया गया था तो लोगों को पता होता था कि क्यों बुलाना पड़ा. मनोज झा ने कहा कि मैं यह भी जानता हूं कि प्रहलाद जोशी को भी नहीं पता है कि इस सत्र को क्यों बुलाया गया है. पीयूष गोयल को भी नहीं पता है.

विशेष सत्र को लेकर मनोज झा ने आगे कहा कि इसके बारे में सिर्फ दो ही लोग जान रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, बाकी किसी को नहीं पता है कि इस सत्र को क्यों बुलाया गया है, इसलिए यह झूठ-मूठ का आप लूडो खेलने की कोशिश कर रहे हैं, इसमें आप कामयाब नहीं होंगे. आप संसदीय परंपराओं का एक तरह से कत्ल कर रहे हैं.

बता दें कि विशेष सत्र की घोषणा के बाद लगातार ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता केंद्र सरकार पर बयानबाजी कर रही है. कुछ दिनों पहले जेडीयू ने भी विशेष सत्र पर हमला बोला था. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा था कि इसमें पहले कैबिनेट की बैठक की जाती है, कैबिनेट की बैठक में विशेष सत्र को पास किया जाता है, लेकिन कुछ नहीं किया गया. अचानक विशेष सत्र की तारीख बता दी गई और कारण भी नहीं बताया गया है कि किस एजेंडे के लिए विशेष सत्र बुलाया गया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here