दिल्ली में अचानक धंस गई सड़क, बुलेट समेत 15 फिट गहरे गड्ढे में गिरा शख्स, हालत गंभीर
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना कल मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे रोहिणी सेक्टर 24 मार्केट में 30 वर्षीय हसन अपनी बुलेट लेकर खड़ा ही हुआ था कि, अचानक से जमीन धंस गई और उसमें समा गया.
राजधानी दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाका स्थित रोहिणी में अचानक जमीन धसने के कारण बाइक समेत एक आदमी 15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. वहीं मौके पर मौजूद दुकानदार समेत अन्य लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायल बाइक सवार को गड्ढे से बाहर निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार घटना कल मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे रोहिणी सेक्टर 24 मार्केट में 30 वर्षीय हसन अपनी बुलेट लेकर खड़ा ही हुआ था कि, अचानक से जमीन धंस गई और उसमें समा गया. वहां खड़े लोगो ने तुरंत बचाने के लिए गड्ढे के पास पहुंचे पर कुछ दिखा नहीं तो कुछ लोगों ने हिम्मत कर गड्ढे में उतर घायल शख्स को ढूंढ़कर बाहर निकाला. इसके बाद पास के अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस को इस मामलें की जानकारी दी.
गड्ढा कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिली
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत आसपास सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेट करवा दिया. साथ ही वहां से गुजरने वाले लोगों के आने जाने पर रोक लगाते हुए क्रेन मंगवा उस गहरे गड्ढे से बुलेट गाड़ी को बाहर निकलवाया. अचानक इस तरह बीच सड़क पर हुए गढ्ढे में गिरने के कारण पीड़ित अभी भी सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है. अचानक क्यों और कैसे ये गड्ढा हुआ इसकी अभी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पायी है. वहीं इससे पहले पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में अचानक से सड़क धंस गई थी. यह एक पॉश इलाका है और रोज यहां से हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं. गनीमत ये रही कि जब सड़क धंसी तो उस समय वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इसलिए किसी तरह की सड़क दुर्घटना नहीं हुई.