भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ‘फ्री रेवड़ी ‘ कल्चर के मुद्दे पर आज प्रेस कांफ्रेस करके आम आदमी पार्टी पर जमके निशाना साधा। संबित पात्रा ने कहा के एजुकेशन के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल धिंघोरा पीटते रहते हैं कि हमारे स्कूल मॉडल ऐसा है वैसा है। आप जानते हैं कि अरविंद केजरीवाल का स्कूल कैसा है? इसके बाद उन्होंने कहा कि 2015 में जब अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे थे और फिर मुख्यमंत्री बने उस चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आएगी तो 500 स्कूल बनाएंगे, जिसको लेकर लोगों ने RTI डाला तो पता चला कि नए स्कूल बनना तो दूर 16 स्कूल बंद हो गए हैं। दिल्ली में कुल 1030 स्कूल हैं, जिसमें से 701 स्कूल में प्रिंसिपल नहीं हैं। वहीं 745 स्कूलों में विज्ञान नहीं पढ़ाया जा रहा और दिल्ली के स्कूलों में 16834 शिक्षकों के लिए वेकेंसी खाली है। अरविंद केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में शराब के ठेके ‘ रेवड़ी ‘ की तरह बांटे। LG के आदेश को ताक पर रखकर दिल्ली में शराब के ठेके खोले गए। इसके साथ ही ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को भी ठेके दिए गए और अपने दोस्तों को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अपने शराब माफिया दोस्तों का 144 करोड़ रुपया माफ करके याराना निभाया। दिल्ली कैबिनेट ने पहले सब पास कराया, फिर उसके बाद सब खारिज किया क्योंकि उन्हें पता था कि उनसे गलती हुई है।