देश में मंकीपॉक्स के पहले मरीज ने दी बीमारी को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

0
168

देश का पहला मंकीपॉक्स का मरीज अब ठीक हो गया है और उसे अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इस मामले में बताया कि मंकीपॉक्स से संक्रमित पहले व्यक्ति की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जॉर्ज ने कहा, ‘पूरे उपचार प्रोटोकॉल की योजना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे द्वारा बनाई गई थी और बार-बार नमूने लिए गए और परीक्षण किए गए। अब तक सभी नमूनों का दो बार नेगेटिव परीक्षण किया गया है और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गया है और वह स्वस्थ है। शुरुआत में, संक्रमित व्यक्ति के आने के बाद उसके माता-पिता के साथ उसके साथ-साथ यात्रा करने वाले 11 अन्य यात्रियों के साथ घनिष्ठ संपर्क पर चिंता व्यक्त की गई थी। वहीं स्पेन में मंकीपॉक्स से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले दो दिनों में मंकीपॉक्स से मौत का यह दूसरा मामला है। मंकीपॉक्स कोरोना के बाद दुनिया के लिए दूसरी सबसे घातक बीमारी बन गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की माने तो अब तक दुनिया में लगभग मंकीपॉक्स के 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हो गए हैं। भारत में भी इस वायरस से चार लोग संक्रमित हो गए हैं। लेकिन अब इसे लेकर एक राहत की बात सामने आई। गौरतलब है कि मई से दुनिया के करीब 80 देशों में मंकीपॉक्स के 21,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। अफ्रीका में इस वायरस से 75 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से ज्यादातर मौतें नाइजीरिया और कांगो में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here