Deepesh Bhan Death: नहीं रहे ‘भाभी जी घर पर हैं’ के मलखान, क्रिकेट खेलते हुए गई जान

0
190

टेलीविजन के पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सबसे शानदार किरदारों में से एक मलखान का रोल निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का आज निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दीपेश भान क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 41 साल की कम उम्र में ही दीपेश ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। दीपेश के निधन की खबर से फैन्स के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी हैरान हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दीपेश के साथ काम करने वाले प्रोडक्शन टीम के कर्मी बताते हैं कि दीपेश काफी सेहतमंद थे और फिटनेस को लेकर ध्यान देते थे। एक्टर दीपेश भान के निधन की खबर की को शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने सच बताया है। उन्होंने खबर की पुष्ट की है। साथ ही सोशल मीडिया पर कई एक्टर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दीपेश के को-एक्टर वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, हां अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है। दीपेश की को-स्टार चारुल मलिक ने इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, ‘मुझे अभी तक यकीन नहीं हो पा रहा है। मुझे सुबह ही पता चला उनके बारे में। मैं उन्हें 8 साल से जानती थी और वह सेट पर वह मेरे सबसे क्लोज थे। वह मुझे कई बार एक्टिंग टिप्स भी देते थे।’ शो में मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौर, दीपेश के क्लोज थे। वह भी इस खबर को सुनकर सदमे में हैं। उन्होंने कहा, ‘आज हमारा कॉल टाइम थोड़ा देर से था। तो मुझे लगा कि वह जिम के बाद, क्रिकेट खेलने गए हैं ग्राउंड में। ये उनका फिटनेस रुटीन था। लेकिन खेलते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर गए। ये हमारे लिए बहुत शॉकिंग खबर है। वह एक स्वस्थ लाइफस्टाइल जीते थे। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे बताऊं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। हम सभी अभी उनके घर में हैं फिलहाल।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here