हीटवेव के कारण बिहार में पिछले 5 दिनों में 50 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

0
70

बिहार: हीटवेव के कारण भोजपुर में पिछले 5 दिनों में 50 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

गर्मी के साथ ही बढ़ते हीटवेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. इस गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं.

भोजपुर में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. जिले में लू लगने से पिछले पांच दिनों में लगभग 50 लोगों की मौत की खबर है. वहीं कई लोग जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. इधर जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत ज्यादा जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें.

अस्पताल में इलाज के दौरान 45 लोगों की हुई मौत

बताया जाता है कि पिछले पांच दिनों में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान 45 लोगों की मौत हुई है. वहीं लावारिस हालत में 5 शव बरामद किए गए हैं. जिसे स्थानीय थाना द्वारा पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस तरह भोजपुर में पिछले 5 दिनों में लू लगने से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

भीषण गर्मी और लू ने लोगों को परेशान कर दिया है. बिहार में गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता जा रहा है. गर्मी के साथ ही बढ़ते हीटवेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है. इस गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं. इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हीटवेव की चपेट में आ रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here