दिल्ली के ओल्ड एज होम में लगी आग में 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत

0
56

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-2 में एक ओल्ड एज होम में आज सुबह आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। अंतरा केयर फॉर सीनियर्स वृद्धाश्रम में भीषण आग लगी। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर दमकल विभाग की 5 गाड़ियां पहुंची लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 2 लोग जलकर राख हो चुके थे। दोनों मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है। उस समय ओल्ड एज होम में रह रहे लोग और ज्यादातर स्टॉफ सो रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग काबू हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई जगह से धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं।

जल्द ही इसे पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा। फिलहाल आग बुझाने के साथ ही अस्पताल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग और धुएं की वजह से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 में स्थित ओल्ड एज केअर होम की है। आग केअर होम की दूसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन इसका असर तीसरी मंजिल तक देखा गया। दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक इस घटना में छह लोगों को बचा लिया गया है। इससे पहले ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित फिनिक्स अस्पताल में 17 दिसंबर को आग लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here