दिल्ली के गोविंद पुरी इलाके में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड 

0
70

दिल्ली के गोविंद पुरी इलाके में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी का है आपराधिक रिकॉर्ड 

गोविंदपुरी में आकाश की हत्या के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी है.

दिल्ली के गोविंदपुरी (Govindpuri) इलाके में सोमवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद इतना गहरा गया कि इसमें एक युवक की जान चली गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामूली विवाद के बाद मारपीट में तब्दील हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने आकाश नाम के युवक की हत्या (Delhi Murder) कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों और मृतक आकाश का आपराधिक रिकॉर्ड है. दिल्ली पुलिस ने हत्या की घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुटी है.

देश की राजधानी दिल्ली में आपराधिक वारदातों से जुड़े एक अन्य मामले में भलस्वा डेयरी थाना इलाके से हत्या का एक मामला सामने आया है. इस घटना में एक दिन शनिवार की देर शाम गर्ल फ्रेंड को लेकर दो लवर्स के बीच झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और एक प्रेमी समेत दो युवकों की मौत हो गई. इतना ही नहीं, इस मामले में दो युवकों के घायल होने की भी सूचना है. दोनों का इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है.

हेमू और आजाद के बीच चल रहा था विवाद

भलस्वा डेयरी हिंसक घटना के मृतकों की पहचान आजाद और हिमांशु के रूप में हुई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गर्ल फ्रेंड को लेकर विवाद आजाद और हेमू के बीच चल रहा था. आजाद वीरेंद्र का छोटा भाई था, जबकि हिमांशु, लड़की के दूसरे प्रेमी हेमू का बड़ा भाई है. दोनों पक्ष के लोग मुकुंदपुर पार्ट-2 और जनता विहार इलाके के निवासी है. बता दें कि आजाद और हेमू एक ही लड़की से प्यार करते थे. दोनों उसे अपना गर्ल फ्रेंड मानते थे और इसका दावा भी करते थे. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहा है. इस मामले ने तूल उस समय पकड़ा जब आजाद ने हेमू को गर्ल फ्रेंड के सामने ही थप्पड़ मार दिया और मोबाइल छीन लिया. इस घटना के बाद से हेमू अपमानित महसूस कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here