यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ पर दर्शक जमकर लुटा रहे प्यार, बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की कमाई के शुरुआती आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म बहुत ही जल्द अपने बजट को पार करने वाली है.
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का ट्रेलर आने के बाद से ही उनके फैंस लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और फिल्म को ऑडियंस की ओर से भर भरकर प्यार मिल रहा है. पहले दिन की शानदार ऑपनिंग के बाद फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन बढ़ा और अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है कि फिल्म तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में शुरुआती दो दिनों की कमाई से भी ज्यादा कमाई कर सकती है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने पहले दिन 5.9 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 7.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं और फिल्म ने तीसरे दिन 7.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 20.85 करोड़ हो चुका है.
फिल्म की पीएम मोदी ने भी की थी तारीफ
रिलीज से पहले देश के पीएम नरेंद्र सिंह मोदी ने ‘आर्टिकल 370’ की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी. वहीं बता दें कि सिनेमा लवर डे के मौके पर फिल्म की टिकट की कीमत भी महज 99 रुपये थी.
‘क्रैक’ के साथ क्लैश
‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को रिलीज हुई थी. इसके साथ विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ भी रिलीज हुई है.लेकिन कमाई के मामले में यामी की फिलम ‘क्रैक’ को मात दे रही है. तीन दिनों की कमाई के आंकड़ों में नजर डालें तो इस फिल्म ने विद्युत की फिल्म को हर दिन के कलेक्शन में पछाड़ा है.
‘आर्टिकल 370’: कहानी, स्टारकास्ट, बजट
‘आर्टिकल 370’ कश्मीर की कहानी जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के पीएमओ के फैसले पर बेस्ड है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणिऔर अरुण गोविल अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं. फिल्म को आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है. ‘आर्टिकल 370’ का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म की 3 दिनों की कमाई पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि फिल्म बहुत ही जल्द अपना बजट निकालने में कामयाब होगी.