आवासीय यूनिटों पर रेरा का आदेश वापस होना अच्छा कदम:दीपक गाबा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी दिल्ली में भवन निर्माण को लेकर पूर्व में दिए गए आदेश को रर की ओर से वापस लेने पर भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के महामंत्री दीपक गाबा नें उपराज्यपाल वी,के,सक्सेना तथा रर का आभार व्यक्त किया है | दीपक गाबा कहते हैं रेरा के आदेश के बाद राजधानी दिल्ली में अफरा तफरी का माहौल हो गया था | लोगो को काफी परेशानी हो रही थी |
उल्लेखनीय है की सुप्रीम कोर्ट के 2008 के आदेश का पालन करते हुए रर नें जमीन के एरिया के हिसाब से घर बनाने की संख्या सीमित कर दी थी | इस आदेश के बाद प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री का काम दिल्ली में लगभग रुक गया था | लोगो में काफी भय व्याप्त था खास तौर से बिल्डर लॉबी में काफी भय देखा जा रहा था | लिहाजा प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त रुक गई थी |
दीपक गाबा कहते हैं दिल्ली के भवन निर्माण को लेकर जो आदेश रेरा नें दिया उपराज्यपाल के आग्रह पर रेरा नें वापस ले लाखों लोगो को राहत दी है | अब फिर प्रोपर्टी की खरीद फरोख्त में तेजी आएगी | इस समस्या के समाधान के लिए कई सांसदों,विधायकों ,निगम पार्षदों सहित कई संस्थाओं नें उपराज्यपाल से इसके समाधान की मांग की थी | भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा नें भी इस आदेश को वापस लेने की मांग की थी | माननीय उपराज्यपाल नें मामले की गंभीरता को समझते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और रेरा से इस आदेश को वापस लेने का आग्रह किया जिसके बाद रेरा नें यह आदेश वापस लिया जिससे लोगो को काफी राहत मिली |