भारत के खिलाफ सीरीज तैयारी के लिए विंडीज ने घोषित किए 18 नाम, देखें पूरा शेड्यूल
विंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज भारतीयों के लिए खुद को World Cup 2023 के लिए तैयार करने का अच्छा मौका है।
भारत के खिलाफ अगले महीने शुरू होने जा रही सीरीज के लिए विंडीज टीम अपने सितारा क्रिकेटरों के साथ तैयारी करने के लिए तैयार है. जेसन होल्डर, कायले मार्यस, अल्जारी जोसेफ और रोस्टन चेस उस 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं, जिसका ऐलान विंडीज बोर्ड ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले किया. इस समय विंडीज के सभी खिलाड़ी जिंबाब्बे में खेले जा रहे World Cup 2023 qualifiers खेलने में व्यस्त हैं. 9 जुलाई को टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों के टेस्ट टीम का हिस्सा बनने की उम्मीद है.
18 सदस्यीय टीम की घोषणा
बहरहाल, आज से एंटिगा में शुरू होने वाले शिविर में कप्तान क्रेग ब्रैधवेट के अलावा जरमैनी ब्लैकवुड, तेजनारायण चंद्रपाल, रहकीम कोर्नवाल, जोशुआ डि सिल्वा, शैनन गैब्रियल और केमार रोच के अलावा बाकी कई खिलाड़ी हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि सेलेक्शन पैनल ने भारत के खिलाफ सीरीज से पहले तैयारी शिविर के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक अथनाजे, जरमैनी ब्लैकवुड, क्रुमाह बोनर, तेजनरेन चंद्रपाल, रहकीम कोर्नवाल, जोशुआ डि सिल्वा, शैनन गैब्रियल, कावेम होडगे, अकीम जॉर्डन, जैर मैक्लिस्टर, किर्क मैकेंजी, मारक्निो मिंडले, एंडरसन फिलिप, रेमन रेफर, केमार रोच, जेडन सील्स।