BJP Parliamentary Meeting: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज बुधवार (19 फरवरी, 2025) की शाम तक कर दी जाएगी. दो दशक बाद दिल्ली में वापसी करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री का नाम विधायक दल की बैठक में घोषित कर दिया जाएगा. इससे पहले पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई जिसमें पर्यवेक्षकों के नामों की घोषणा की गई.
बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक’ बनाया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें लिखा गया, ‘भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए रविशंकर प्रसाद, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री और ओम प्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय सचिव, बीजेपी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.’
विधायक दल की बैठक में होगी सीएम के नाम की घोषणा?
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. अब बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है जो शाम 6.15 बजे होनी है. इसमें पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ सीएम के नाम की घोषणा करेंगे.
जेपी नड्डा इन विधायकों के साथ कर चुके हैं मीटिंग
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. विधायक दल की बैठक संपन्न होने के बाद जिसे मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे जाने का फैसला किया जाएगा, वह शपथ लेगा.
बता दें, 11 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात की थी. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डॉ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल थे. इन्हीं विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा.